प्रियंका चोपड़ा के इस घर में गणेश पूजन के साथ शुरू होंगी शादी की रस्‍में

प्रियंका चोपड़ा और निक की शादी में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. ऐसे में आज से ही इस जोड़ी की शादी की रस्‍में शुरू हो चुकी हैं. आज मुंबई में प्रियंका चोपड़ा के घर गणेश पूजाके साथ शादी की विधियों की शुरुआत हो जाएगी. आपको बता दें कि यह पूजा प्रियंका चोपड़ा के नए घर नहीं बल्कि जहां वह पहले रहती थीं यानी राज क्लासिक में होने वाली है. अपने हर काम की शुरुआज पूजा-पाठ से करने वाली प्रियंका का घर इस गणेश पूजा के लिए सजाया गया है. खूबसूरत रोशनदान तैयार किए गए हैं. शुभारंभ करने के लिए पीले रंग के वस्त्र से अपार्टमेंट की एंट्रेंस को सजाया गया है.

‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेशी दूल्‍हा ला रही हूं लेकिन शादी की सारी रस्‍में भारतीय परंपराओं और रीति-रिवाज से होने जा रही हैं, जिसकी शुरुआत आज मुंबई में उनके पुराने घर राज क्लासिक से शुरू होनी है. यह सगाई और रोके के बाद पहला मौका होगा जब गणेश पूजा के साथ शादी की रस्‍मों का शुभारंभ होगा. इस मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक का परिवार और उनके करीबी दोस्‍त ही शामिल होंगे.

अपने नए घर के बजाय अपनी शादी की रस्‍मों की शुरुआत के लिए प्रियंका ने अपने पुराने घर को चुना है. इसके पीछे खास वजह ये है कि दरअसल अपने करियर की शुरुआत के साथ, स्टारडम हासिल करने के बाद प्रियंका ने अपनी कमाई से इस घर को खरीदा था. वह अपने घर को काफी लकी मानती हैं.

इतना ही नहीं, प्रियंका अपने दिवंगत पिता डॉ. अशोक चोपड़ा, अपनी मां मधु चोपड़ा और भाई सिद्धांत के साथ इसी घर में सालों तक रही थीं. इस घर से उनका काफी गहरा लगाव है और इसी लिए प्रियंका ने अपने जीवन के इस बड़े फैसले के लिए इसी घर को चुना है. जानकारी के अनुसार पूजा के बाद शाम को चार्टर्ड फ्लाइट से प्रियंका और निक का पूरा परिवार जोधपुर के लिए रवाना हो जाएगा.

About Politics Insight