आखिरी रिसेप्शन में दीपवीर का दिखा सबसे अलग अंदाज़

बॉलीवुड की रोमांटिक जोड़ी यानी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने 1 दिसंबर को बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रिसेप्शन रखा था. ये उनका आखिरी रिसेप्शन है जहां बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इसमें शामिल हुई हैं.  इसमें आप देख सकते हैं रणवीर और दीपिका का वेस्टर्न अंदाज़ जिसमें दोनों बेहद ही कमाल के लग रहे हैं.

दीपिका जहां रेड कलर के ड्रेस में कहर ढा रही है वहीं रणवीर कुछ कम नज़र नहीं आ रहे हैं. आप देख सकते हैं इन दोनों की फोटो जो सामने आ चुकी हैं. 

इस तस्वीर में रणवीर दीपिका बेहद क्लासि अंदाज में नजर आरहे हैं जहां रणवीर सिंह ने ब्लैक टकसीडो पहना है. वहीं दीपिका पादुकोण लाल गाउन में टक्कर दे रही हैं. आज की शाम बहुत ही खास होने वाली है जहां बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां इस जोड़ी के साथ पार्टी करने पहुंचेगी. जहां शाहरुख खान , अक्षय कुमार , करण जौहर , मनीषा कोइराला समेत अमिताभ बच्चन भी शिरकत करते दिखे. देखा जा सकता है बॉलीवुड का शायद ही कोई ऐसा बंदा होगा जोस यहां नज़र नहीं आया. 

बता दें, दीपिका और रणवीर ने 14 और 15 नवंबर को कोंकणी और सिंधी रिवाज से शादी की थी. बेंगलुरु और मुंबई में पारिवारिक रिसेप्शन का आयोजन भी किया था. रणवीर दीपिका अबतक 3 रिसेप्शन कर चुके हैं. जिसके बाद आज इनका ये चौथा रिसेप्शन है. जहां खूब धमाल मचाता नजर आएगा. 

About Politics Insight