एक दूसरे के हुए निक प्रियंका, कैथोलिक रिवाज से हुई शादी

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने जोधपुर में 1 दिसंबर को कैथोलिक रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए. हाल ही में शादी के बंधन में बंधे प्रियंका निक की कुछ ही तस्वीरें सामने आई हैं.

जैसा कि वहां से किसी को भी फोटो क्लिक करने की अनुमति नहीं थी जिसके कारण उनकी वो तस्वीरें देखने के लिए फैंस बेक़रार हैं.  

जहां इस जोड़ी ने कैथोलिक परंपरा के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे को किस भी किया. शादी के बाद इस जोड़ी ने जमकर साथ में डांस किया वहीं खबर है कि निक ने प्रियंका को अपने गोद में भी उठा लिया था. इस जोड़ी ने जोधपुर के उम्मेद पैलेस में इस खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा ने अपनी मेहंदी की तस्वीरों को साझा किया है. 

शादी के दौरान काफी आतिशबाज़ी हुई जिसे देखा जा सकता है कि शादी की ख़ुशी सभी लोगों को कितनी थी. वहीं उनके मेहँदी और हल्दी की फोटो देखें तो उसमें प्रियंका और निक देसी अंदाज़ में नज़र आये. इस तस्वीर में ये जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है.

आपको बता दें,प्रियंका की सहेलियों ने उन्हें लगाई उन्हें मेहंदी वहीं विदेसी मुंडे निक जोनस की देसी एंट्री हुई जिसमें वो कुर्ते पजामा में नज़र आ रहे हैं. मेहंदी में प्रियंका चोपड़ा ने पहना बेहद खूबसूरत सतरंगी लिबास.

About Politics Insight