बॉलीवुड के डैशिंग स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘जबरिया जोड़ी और मरजावां को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. आपको बता दें सिद्धार्थ ने करन जौहर की ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली थी. लेकिन पिछले कुछ समय से सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड में कोई तहलका नहीं मचा पाए हैं. उनकी कोई भी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा चमत्कार भी नहीं कर सकी हैं.
इसी बीच सिद्धार्थ मल्होत्रा किसी और कारण से चर्चाओं ने आ गए हैं. उसकी वजह है सिद्धार्थ मल्होत्रा का फीमेल कॉस्मेटिक ब्रांड को एंडोर्स करना. जी हाँ… इन दिनों सिद्धार्थ फीमेल कॉस्मेटिक ब्रांड का विज्ञापन कर रहे हैं और इसके पीछे खास वजह भी बताई गई है. इस बारे में सिद्धार्त ने बताया कि, ‘इस कंपनी की क्रूअल्टी फ्री फिलॉसफी की वजह से उन्होंने इसको चुना है.’
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बातचीत में आगे बताया कि, ‘जब मेकअप प्रांड ने मुझे अपनी कैंपेन का हिस्सा बनाने के लिए कहा तो मुझे लगा कि सुनने में गलती हो गई है. मेट्रोसेक्सुअल मैन होना अलग बात है, लेकिन मेकअप? लेकिन फिर मैंने #TestedOnSID देखा, बस मैंने तुरंत साइन कर दिया क्योंकि मैं ऐसे किसी प्रोडक्ट को प्रमोट नहीं करूंगा जिसका परीक्षण जानवरों पर किया गया हो.’