फेसबुक सोशल साइट बग प्रॉब्लम यूजर्स डाटा लीक

सोशल मीडिया प्लेटफार्म Facebook  जो की दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाली साइट हैं जिस के 68 लाख यूजर्स के अकाउंटस  एक बग( एरर ) की वजह से प्रभावित हुए हैं। Facebook ने इस बग  के बारे में जानकारी अपने ब्लॉग के जरिए दी है। फेसबुक उजर्स डाटा और फोटोस  लीक होने की वजह थर्ड पार्टी ऍप्लिक्शन्स  बताई जा रही है। हम आपको जानकारीके लिए बता दें कि Facebook पर लगभग 1500 से ज्यादा थर्ड पार्टी एप्लीकेशन्स  कनेक्टेड हैं। इस बग के कारण  से फेसबुक यूजर्स के प्राइवेट फोटो  और डाटा भी लीक हो सकता  है ।

बग्स की वजह से अकाउंट हुए प्रभावित

फेसबुक  सोशल  साइड में बग ने उन उजर्स को प्रभावित किया है जिन उजर्स ने थर्ड पार्टी एप्लीकेशन्स को परमिशन दी हुई हे  अपनी फोटोज और डाटा एक्सेस करने की । जिन उजर्स ने किसी भी थर्ड पार्टी को अपने प्राइवेट डाटा और फोटोज को एक्सेस करने का परमिशन नहीं  दिया हुआ है उन्हें कोई भी परेशानी नहीं आएगी उनका अकाउंट पूरी तरह से सेफ है। फेसबुक ने ब्लॉग के जरिये जानकारी दी थी की यह बग 13  सितम्बर से 25  सितम्बर के बिच में  आया था ।

About Politics Insight