चीन की शानदार और दमदार स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है. आपको बता दें कि भारत में कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन पेश किया है. आप इस बात से तो वाकिफ होंगे ही कि श्याओमी के बजट एव मिड रेंज श्रेणी के स्मार्टफोन भारत मे पहले से ही काफी लोकप्रिय है और श्याओमी ने नए ब्रांड पोको से फ्लैगशिप श्रेणी में भी काफी लोकप्रियता एवं सफलता प्राप्त कर चुका है. अतः अब एक बार फिर इसने भारतीयों का दिल जीता है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पोको F1 स्मार्टफोन भारत मे काफी अधिक पसंद किया गया है. इसमें कई अहम और दमदार फीचर है. वहीं खास बात यह है कि अब कंपनी ने भारत में इस स्मार्टफोन को नए अवतारा में पेश कर दिया है, जो आकर्षक डिज़ाइन और सस्ती कीमत पर मिलेगा. आपको बता दें कि यह फ़ोन पूर्व में विभिन्न अवार्ड्स भी हासिल कर चुका है.
पोको इंडिया द्वारा ट्विटर पर पोको F1 के नए वेरिएंट की जानकारी प्रदान की है. अतः बताया है कि पोको F1 का आर्मर्ड एडिशन वाला मॉडल अब 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में भी उपलब्ध कराया जाएगा. जो कि खास केवलार बैक पैनल के साथ आएगा. आपको बता दें कि इस वेरिएंट की कीमत भारत मे 23,999 रुपये है. इसकी बिक्री आज से यानी कि 26 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. इस फ़ोन में आपको के धाँसू फीचर दिए जाएंगे.