Honor V20 स्मार्टफोन हुआ लांच, फोन के डिस्प्ले में है फ्रंट कैमरा

हॉनर ने सैमसंग के टक्कर में अपना नया स्मार्टफोन Honor V20 लांच किया है। ऑनर वी20 की लांचिंग चीन में हुई है। इस फोन की खासियत यह है कि इसकी डिस्प्ले में एक छेद है जिसमें फ्रंट कैमरा है। इससे पहले इसी तरह के फ्रंट कैमरे के साथ Huawei Nova 4 को भी लांच किया गया है। वहीं सैमसंग ने भी Samsung Galaxy A8s को इन-डिस्प्ले फ्रंट कैमरे के साथ लांच किया है।

Honor V20 की स्पेसिफिकेशन
फोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित MagicUI 2.0.1 ओएस और 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2310 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में कंपनी का इनहाउस ऑक्टाकोर हाईसीलिकन किरिन 980 प्रोसेसर है। यह फोन 6 जीबी व 8 जीबी रैम वेरियंट में व 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।

ऑनर वी20 का कैमरा
ऑनर वी20 के कैमरे की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा है जो 960fps पर स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वहीं दूसरा रियर कैमरा 3D टाइम ऑफ फ्लाइट है। इसकी मदद से 3डी कैरेक्टर भी तैयार किए जा सकेंगे। वहीं फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/2.0 है। दोनों कैमरे के साथ पोट्रेट मोड मिलेगा।

Honor V20 में 4000mAh की बैटरी है दो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं इसके साथ टर्बो टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से आप वाई-फाई और नेटवर्क डाटा के बीच स्विच कर सकते हैं। कनेट्क्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है।

Honor V20 की कीमत और उपलब्धता
Honor V20 की चीन में शुरुआती कीमत 2,999 चीनी युआन यानि करीब 30,400 रुपये है। इस कीमत में 6 जीबी रैम के साथ 128 स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,499 चीनी युआन यानि करीब 35,500 रुपये है। यह फोन चार्म ब्लू, रेड और मिडनाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा।

About Politics Insight