आखिरकार नए साल से ठीक पहले शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे ने धमाका कर ही दिया. हुवावे ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Huawei P Smart (2019) को लॉन्च कर दिया है. इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूड्रॉप नॉच अदि काफी आकर्षित करेंगे. वहीं फ़ोन में पावर के लिए 3400 एमएएच की बैटरी मिलेगी.
जानकारी के मुताबिक़, सबसे पहले इसे एक फ्रांसीसी वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था. यह पूरी उम्मीद है कि कंपनी इस फ़ोन की बिक्री अगले साल से ही शुरू करेगी. साथ ही आपको यह भी बता दें कि फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन हुआवे पी स्मार्ट (2019) स्मार्टफोन को Boulanger पर 249 यूरो (करीब 20,300 रुपये) में लिस्ट किया है. जबकि भारत में भी इसके आने को लेकर अभी कोई खबर नहीं है.
Huawei P Smart (2019) स्पेसिफिकेशन
इस दमदार फ़ोन में आपको कई दंडसार स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे. हुआवे पी स्मार्ट (2019) में 6.21 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) फुलव्यू टीएफटी एलसीडी ड्यूड्रॉप डिस्प्ले मौजूद है. जबकि इसमें आपको 2 एनएम प्रोसेस पर बना 2.2 गीगाहर्ट्ज हाइसिलिकॉन किरिन 710 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 जीबी रैम मिलेंगी. फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है. साथ ही फ्रंट में प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है. वहीं इस फ़ोन में कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, एनएफसी, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, यूएसबी ओटीजी, एफएम रेडियो और जीपीएस शामिल हैं.