पंच होल वाला Honor View 20 भारत में इस दिन होगा लॉन्च

भारतीय मोबाइल बाजार में हॉनर अपना नया स्मार्टफोन 29 जनवरी को Honor View 20 लॉन्च करेगी। इसमें फ्रंट पर punch hole selfie कैमरा दिया है। यह एक्सक्लूसिव Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसे पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये निर्धारित की गई है।

यह कंपनी का पहला फोन है जो पंच होल के साथ पेश किया गया है। इसे पंच होल में फ्रंट कैमरा मैकेनिज्म मौजूद है। इस फीचर के अलावा फोन में 3D ToF (Time of Flight) सेंसर भी मौजूद है। इस पंचहोल में सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस फोन का फ्रंट सेंसर 25 मेगापिक्सल का है जो फिक्सड फोकस लेंस है। इसका अपर्चर f/2.0 है।

इसके बैक पैनल पर डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें से एक सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जो Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है। इसका अपर्चर f/1.8 है। साथ ही इसमें LED फ्लैश भी मौजूद है। इस फोन में किरीन 980 प्रोसेसर के साथ 3D ToF सेंसर दिया गया है जो यूजर की बॉडी को 3डी फॉर्म में बदल देता है। इसके अलावा इस फोन में EIS सपोर्ट भी दिया जाएगा जो वीडियोज में जर्क्स को कम करने में मदद करेगा।

Honor View 20 के बेस्ट स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: 6.40 इंच
प्रोसेसर : ऑक्टा-कोर
फ्रंट कैमरा: 25-मेगापिक्सल
रेजोल्यूशन : 1080×2310 पिक्सल
रैम : 6 जीबी
ओएस: एंड्रॉयड 9
मेमोरी : 128 जीबी
रियर कैमरा : 48-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता : 4000 एमएएच 

About Politics Insight