कैंसर सर्जरी के अगले ही दिन हॉस्पिटल में बेटे ऋतिक रोशन के जन्मदिन का केक काटने के बाद निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने यह बता दिया था कि हौसले से बढ़कर कुछ नहीं. अब रोशन परिवार की तरफ एक बड़ी खबर सामने आई है. राकेश रोशन को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
राकेश के बेटे और बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी अपने पिता के इस हौसले के कायल हुए नजर आ रहे हैं. जहां पिछले दिनों ऋतिक रोशन ने अपने पिता की सर्जरी के बाद की एनर्जी के साथ तस्वीरें शेयर की थी, वहीं अब ऋतिक ने हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर भी पिता की तस्वीरें शेयर करके यह खुशखबरी फैंस को दी है.
ऋतिक रोशन ने हॉस्पिटल के बाहर मां पिंकी रोशन और पिता राकेश रोशन के साथ तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर डालते हुए लिखा है, ”रुक नहीं सकते. रुकेंगे नहीं. हम दोबारा शुरुआत करेंगे, और दोबारा करेंगे.” ये शब्द बता रहे हैं कि राकेश रोशन का जज्बा देखकर ऋतिक में भी काफी एनर्जी आ गई है.
बता दें कि कुछ दिन पहले जब बॉलीवुड सुपरहीरो ऋतिक रोशन ने राकेश रोशन के कैंसर की सर्जरी की खबर दी तो सबको जैसे एक गहरा झटका सा लग गया. राकेश रोशन और ऋतिक रोशन के फैंस तो उनके लिया दुआएं कर रहे थे साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राकेश रोशन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी.
अब इतने लोग दुआ करेंगे तो उसका असर तो नजर आना ही था. इसलिए सर्जरी के अगले दिन ही राकेश रोशन की तस्वीरें सामने आईं, जिनमें वह काफी पॉजिटिव नजर आ रहे थे.