‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘संजू’ जैसी फिल्मों को डायरेक्टर कर चुके राजकुमार हिरानी पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। राजकुमार हिरानी पर यह आरोप लगते ही एक बार फिर से बॉलीवुड सन्नाटे में आ गया है। #MeToo कैंपेन के तहत सबसे पहले तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर इस तरह के आरोप लगाए थे और उसके बाद तो मानों कई दिग्गज स्टार्स इस आग की लपेट में आ गए। हिंदी सिनेमाजगत में हर मुद्दे पर बेबाक बयान देने वाली एक्ट्रेस और फिल्ममेकर पूजा भट्ट ने #MeToo आंदोलन पर बड़ा बयान दिया है।
पूजा भट्ट ने पीटीआई से बात करते हुए इस मुद्दे पर अपनी राय रखी। पूजा भट्ट का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपनी बात रखने से इस समस्या का समाधान नहीं निकलेगा। पीड़ित महिलाओं को आरोपी के खिलाफ कानूनी कदम उठाना चाहिए। पूजा भट्ट ने कहा – ‘महिलाएं पहले तो उनका नाम बताएं और उनके खिलाफ केस फाइल करके कोर्ट में जाएं। सोशल मीडिया पर इस तरह से बात रखने से कुछ हासिल नहीं होगा।’
पूजा भट्ट ने आगे कहा – ‘अगर कोई पुरुष आपका यौन शोषण कर रहा है तो कानून ही आपको इससे बचा सकता है। जब तक आप पुलिस में शिकायत नहीं करवाएंगी तब तक आपकी सहायता कैसे होगी।’ इसके साथ ही पूजा भट्ट ने कास्टिंग काउच पर भी बात की। पूजा भट्ट ने कहा – ‘मेरे क्रू के 90 फीसदी लोग वह हैं जिनके साथ मैंने बचपन से काम किया है। यही वजह है कि मैंने बाहर ज्यादा काम नहीं किया। यह लोग मेरे लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कि मेरे लिए मेरा किरदार। कास्टिंग काउच हर जगह है जहां पर भी पॉवर है।’
इसके साथ ही पूजा भट्ट ने कहा- ‘महिलाओं की तरह पुरुष भी यौन शोषण का शिकार होते हैं। ऐसे में पुरुष और महिलाओं दोनों को चाहिए कि एक ऐसा काम का माहौल बनाए जो सभी के लिए सुरक्षित हो।’ इससे पहले भी पूजा भट्ट का बयान आया था जो काफी चर्चा में रहा। पूजा भट्ट ने कहा था- ‘भारत में पुरुष कभी बूढ़े नहीं होते, वह हमेशा जवान रहते हैं। उनसे कम उम्र की महिलाओं को उनकी मां का किरदार निभाने के लिए दे दिया जाता है। मैंने भी ‘जख्म’ में अजय देवगन की मां का रोल निभाया था क्योंकि यह रोल की डिमांड थी।’
आपको बता दें, पूजा भट्ट जल्द ही ‘सड़क 2’ फिल्म से बतौर एक्ट्रेस कमबैक करने वाली हैं। इस फिल्म में पूजा भट्ट के अलावा आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और संजय दत्त भी होंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन पूजा के पिता महेश भट्ट करेंगे। पूजा भट्ट ‘सड़क2’ के साथ ही साथ एक वेब सीरिज में भी काम कर रही हैं। एक एक्ट्रेस के तौर पर पूजा भट्ट की अब तक की आखिरी फिल्म ‘एवरीबडी सेज आई एम फाइन’ थी।