बॉलीवुड को सबरबजीत और भूमि जैसे और भी कई हिट फिल्में देने वाले मशहूर प्रोड्यूसर संदीप सिंह इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी की बायॉपिक को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म की शूटिंग अब कुछ ही दिनों में शुरू भी होने वाली है. हाल ही में इस फिल्म के बारे में संदीप सिंह ने कहा है कि, ‘मैं इस फिल्म को सिर्फ पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के लिए नहीं बना रहा हूं. पीएम मोदी की कहानी मुझे अच्छी लगी इसलिए मैं इस फिल्म पर काम कर रहा हूं.’
इतना ही नहीं संदीप ने आगे ये भी कहा कि, ‘इस फिल्म से लोगों को प्रेरणा मिलेगी. अगर दृढ़ इच्छा हो तो व्यक्ति अपने जीवन के सपने को साकार कर सकता है. उनकी यह फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन के संघर्षों पर आधारित है. इस फिल्म में यह भी दिखाया जाएगा कि कैसे एक चाय बेचने वाला देश का पीएम बन गया.’
आपको बता दें इस फिल्म में पीएम मोदी के किरदार में मशहूर अभिनेता विवेक ओबेरॉय नजर आएँगे. कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ था जिसके बाद कई नेताओं ने इस पर कटाक्ष भी किया था. हालाँकि कुछ लोगों को विवेक का लुक पसंद नहीं आया था जिसके बाद उनका काफी मजाक भी उड़ा था.