‘गली बॉय’ के फैंस को जल्द मिलने वाला है बहुत बड़ा सरप्राइज़

जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म गली बॉय का जब से ट्रेलर रिलीज़ हुआ है तब से ही ये फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. ट्रेलर के बाद हाल ही में फिल्म का पहला गाना ‘अपना टाइम आएगा’ रिलीज़ हुआ था जो सभी को खूब पसंद आया था. लेकिन हाल ही में ऐसा सुनने में आया है कि फिल्म निर्माता दर्शकों के लिए एक बार फिर से कुछ खास लेकर आ रहे हैं.

जी हाँ… जल्द ही वो दर्शकों को सरप्राइज देने वाले हैं. गली बॉय के गाने के बाद मेकर्स ने अब सभी दर्शकों के लिए दूसरा बड़ा सरप्राइज़ भी तैयार रखा है. आपको बता दें ये फिल्म साल की पहली मोस्ट अवेटेड फिल्म हैं जिसके सभी को बेसब्री से इंतजार हैं.

फिल्म का ट्रेलर खूब पसंद किया गया था और इसे महज 24 घंटे में करोड़ो व्यूज मिले गए थे. ट्रेलर देखने के बाद दुनिया भर के प्रशंसक सोशल मीडिया पर फिल्म के लिए अपने प्यार और प्रशंसा की बौछार कर रहे हैं. आपको बता दें इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. ये फिल्म 14 फरवरी 2019 को रिलीज होगी.

About Politics Insight