रिलायंस जियो ने उपभोक्ताओं के लिए लंबी अवधि के टैरिफ प्लान पेश किए हैं। पिछले वर्ष लांच हुए जियोफोन मानसून हंगामा ऑफर को विस्तार देते हुए कंपनी ने छह महीने और तीन महीने के नए प्लान लांच किए हैं।
इसके तहत छह महीने के प्लान के लिए ग्राहकों को 594 रुपये और तीन महीने के प्लान के लिए 297 रुपये का भुगतान करना होगा। जियो फोन उपभोक्ताओं के लिए अभी तक छह महीने का कोई भी प्लान उपलब्ध नहीं था।
जियोफोन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए 594 रुपये के प्लान की वैधता 168 दिनों की होगी। यह अनलिमिटेड डाटा प्लान है, जिसमें ग्राहक को प्रतिदिन आधा जीबी हाई स्पीड 4जी डाटा मिलेगा।
आधा जीबी के बाद डाटा की स्पीड घट जाएगी। वहीं, 297 रुपये के प्लान की वैधता 84 दिनों की होगी। दोनों प्लान में ग्राहक को वॉयस कॉलिंग, एसटीडी, प्रतिमाह 300 एसएमएस और जियो के सभी एप मुफ्त उपलब्ध होंगे।