लीक से सामने आई मोटोरोला की नई सीरीज के फोन की जानकारी, कंपनी को पता चला तो…

मोटोरोला की Moto G7 सिरीज इन दिनों काफी चर्चाओं में बनी हुई है, हाल ही में इससे जुड़े कुछ लीक्स सामने आए हैं. जिससे कि अब यह और भी चर्चाओं में आ गई है. इससे पहले इस सिरीज के स्मार्टफोन की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब कंपनी की वेबसाइट से ही गलती से जानकारियां लीक होने का मामला सामने आया है. फ़िलहाल Moto G7 के स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिल सकी है. 

लीक्स की माने तो Moto G7 में 6.24 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले होगी और इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट भी आपको मिलेगा. हालांकि अब कंपनी ने जानकारियां वेबसाइट से हटा लीं हैं. वहीं बताया जा रहा हैं कि Moto G7 में टियर ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया जाएगा और इस बार कंपनी ने डिस्प्ले के बेजल्स पहले से काफी पतले रखे हुए हैं.

लीक्स पर नजर डालें तो पता चलता हैं कि इस नए फोन में कंपनी क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर देगी. जबकि इसमें डुअल रियर कैमरा जिसक एक लैंस12 मेगापिक्सल का और दूसरा 5 मेगापिक्सल का रहेगा. यह फोन  4GB रैम और 64GB की इंटर्नल स्टोरेज के साथ पेश हो सकता हैं. पावर के लिए फोन में 3,000mAh की बैटरी मिलेगी. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोटोरोला G7 सीरीज में Moto G7 समेत Moto G7 Play, Moto G7 Power और Moto G7 Plus स्मार्टफोन को पेश करेगी. 

About Politics Insight