बॉलीवुड की रिवॉल्वर रानी कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के रिलीज़ होने के बाद अब इस फिल्म के को-डायरेक्टर क्रिश ने कंगना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. हाल ही में क्रिश ने फिल्म के डायरेक्शन में कंगना के जरूरत से ज्यादा दखल देने और खुद को ज्यादा स्पेस देने का आरोप लगाया है. इस बारे में क्रिश ने कहा कि, ‘कंगना सब कुछ खुद करना चाहती थीं. उन्होंने सभी के रोल को छोटा करा दिया. साथ ही डायरेक्शन के क्रेडिट को लेकर भी न्याय नहीं किया.’
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान क्रिश ने कहा कि, ‘मणिकर्णिका का पहला पोस्टर जिसमें डेट थी, उसमें मेरा नाम था. इसके बाद टीजर आया, उसमें मेरा नाम था, लेकिन उस तरह से नहीं, जिस तरह पिछली फिल्मों में ये रहा. मेरा नया नाम लिखा था- राधा कृष्णा जगरलामूदी जिसे मैं कभी यूज नहीं करता. जब मैंने इसे बदलवाना चाहा तो कंगना नाराज हो गईं.’ क्रिश ने आगे ये भी कहा कि, ‘जब मैंने कंगना से नाम में छेड़छाड़ की बात की तो वे बोलीं आपने मुझे सोनू सूद के एपिसोड में मदद नहीं की थी, आपको अभी जरूरत है तो आए हो.’
इतना ही नहीं क्रिश ने आगे ये भी कहा कि, ‘वे मुझ पर चिल्लाने लगीं. जब मैंने फिल्म देखी तो उसमें मेरा नाम सेपरेट स्लाइड में था. मुझे नहीं पता कंगना कैसे अपना नाम डायरेक्शन फर्स्ट क्रेडिट में रखकर चैन की नींद सो सकती हैं. जबकि वे इसे डिजर्व नहीं करतीं. फिल्म जून में पूरी एडिट हो गई थी. डबिंग भी सिर्फ कंगना के किरदार को छोड़कर सभी की पूरी हो गई थी. कंगना लंदन में “मेंटल है क्या” की शूटिंग कर रही थीं. जब वे वापस लौटीं और फिल्म देखी तो बोलीं उन्हें ये पसंद आई, लेकिन वे इसमें छोटे-मोटे चेंज चाहती थीं. इसके कुछ दिन बाद बोलीं इसका ज्यादा है, उसका ज्यादा है. इस लड़की का दमदार है, उसका दमदार. ये चेंज करना है वो चेंज करना है. उन्होंने कहा कि प्रोड्यूसर कमल जैन को भी फिल्म पसंद नहीं आई. “