नोरा फतेही के इस BELLY DANCE वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

सुपरहिट फिल्म बाहुबली और बिग बॉस में नजर आने के बाद से ही सुर्खियों लूटने वाली एक्ट्रेस नोरा फतेही इन दिनों एक बार फिर से अपने एक वीडियो के जरिए धमाल मचा रही हैं. नोरा ने बॉलीवुड में तो अपनी शानदार डांस के जरिए सभी का दिल जीता ही हैं और इसके बाद वो मलयाली फिल्म ‘आयमकुलम कुचुन्नी’ के जरिए भी फिर से तहलका मचा रही हैं. इस फिल्म के एक गाने ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है.

इस मलयाली सॉन्ग पर नोरा फतेही ने गजब का डांस किया है. इस वीडियो को खुद नोरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ‘Swipe left My first ever hit Malayalam song from the Blockbuster super hit south movie “Kayamkulam kochunni” with Nivin Pauly ! Happy to be apart of another massive successful movie in 2018!’ आपको बता दें नोरा फतेही अपने Belly Dance के लिए जानी जाती हैं और इस गाने में भी उन्होंने शानदार बेली डांस कर सभी के होश उड़ा दिए हैं.

इस मलयाली गाने का म्यूजिक तो काफी कमाल का है ही और साथ ही नोरा के बेहतरीन डांस ने इस गाने की शोभा कर ज्यादा बढ़ा दी है. अब नोरा फतेही का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और हर कोई इसे खूब पसंद कर रहा है. आप भी देखिए उनका ये शानदार डांस वीडियो.

https://www.instagram.com/p/BtOfwDTn4Mz/?utm_source=ig_embed

About Politics Insight