सोनू निगम (Sonu Nigam) इन दिनों अपने गानों से ज्यादा विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं । इस वक्त सोनू निगम एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं । सोनू निगम ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर बीमारी के बारे में बताया है ।
सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की । इसमें सोनू निगम की आंख सूजी हुई नजर आ रही है । वहीं दूसरी फोटो में उनके ऑक्सीजन मास्क भी लगा दिख रहा है । सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हुई तो फैंस भी देखकर हैरान रह गए ।
दरअसल, सोनू निगम की सी फूड खाने से ऐसी हालत हो गई है । सोनू निगम ने इसके बारे में बताते हुए लिखा, ‘सी फूड खाने से ऐसा हो गया हूं । अगर समय रहते मैं हॉस्पिटल नहीं पहुंचता तो ये और भी बढ़ सकता था ।’
सोनू निगम अलग तरह की एलर्जी से गुजर रहे हैं । सोनू निगम को आईसीयू में भर्ती कराया गया है । तस्वीर के साथ सोनू निगम ने अपने फैंस का शुक्रिया भी कहा । उन्होंने लिखा, ‘आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया । इससे हमें एक सीख मिलती है कि कभी भी किसी भी एलर्जी को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए ।’
‘मेरे केस में मुझे सी फूड से एलर्जी हुई । अगर मैं समय रहते हॉस्पिटल नहीं जाता तो बात और बढ़ जाती । मेरे श्वासनली में भी सूजन हो सकती थी और मुझे सांस लेने में दिक्कत हो सकती है ।’