बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्मों के जरिए कई नए कलाकारों को ब्रेक दिया है और इनमे से कई स्टार्स ने आगे चलकर बॉलीवुड में सुपरस्टार का दर्जा हासिल किया है. इन सितारों की लिस्ट में रणबीर कपूर का नाम सबसे ऊपर आता है. बता दें रणबीर और सोनम ने संजय की फिल्म सांवरिया के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके अलावा वे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को तीन बैक टू बैक हिट फिल्में दे चुके हैं. हाल ही में ये खबर सामने आई है कि जल्द ही भंसाली अपनी भतीजी को लॉन्च करने जा रहे हैं.
जी हां… भंसाली ने अपनी भतीजी शर्मिन सेगल को फिल्म मलाल के लिए कास्ट कर लिया है. आपको बता दें ये एक रोमांटिक फिल्म होगी और इस फिल्म से जावेद जाफरी के बेटे मिज़ान भी नजर आएंगे. शर्मिन और मिज़ान इस फिल्म के जरिए अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत करने वाले हैं. हाल ही में शरमीन ने इस फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘मैंने जब एक्टर बनने का फैसला किया था तो मेरे लिए सबसे उत्साहजनक था कि मुझे इमोशन्स को फील करने का मौका मिलेगा और मुझे ऐसे अनुभवों से रुबरु होने का मौका मिलेगा जिन्हें मैं रोजमर्रा की ज़िंदगी में इनका हिस्सा नहीं बन पाती हूं. मैं खुश हूं कि इस लॉन्च के सहारे मैं इन अनुभवों को जी पाने में सफल रहूंगी.’
उन्होंने आगे ये भी कहा कि, ‘ये जरुर है कि ये एक मुश्किल अनुभव होगा लेकिन जाहिर है मेरे लिए ये बेहद खास अनुभव होगा.’ इतना ही नहीं भंसाली प्रोडक्शन्स प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ प्रेरणा सिंह ने भी अब तो इस खबर की पुष्टि कर दी है और कहा कि, ‘एक ऐसे दौर में, जब कैरेक्टर रोल्स को मेनस्ट्रीम फिल्मों में अपनाया जा रहा है और दर्शक कंटेंट को काफी अहमियत दे रहे हैं, नए टैलेंट को लॉन्च करना और उन्हें प्रमोट करना एक प्रोग्रेसिव फैसला है. शर्मिन को हमने तीन फिल्मों के लिए साइन किया है.’