पिछले कई दिनों से विवेक ओबेरॉय की पीएम मोदी के जीवन पर आधारित आने वाली फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ चर्चा में है. बताया जा रहा हैं कि फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज किया जाना है लेकिन इसके पहले ही चुनाव आयोग ने फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी किया है. जबकि इस पर अब प्रोड्यूसर्स ने आयोग के नोटिस का जवाब भी दे डाला है.
‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ पर चुनाव आयोग के नोटिस पर निर्माताओं का कहना है कि फिल्म का भारतीय जनता पार्टी से कोई लेना देना नहीं है और फिल्म कोई राजनीतिक प्रोपगेंडा भी नहीं है. बता दें कि चुनाव आयोग ने कांग्रेस पार्टी की शिकायत के बाद फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेजा था. जिस पर अब निर्माताओं का बयान आया है.
दूसरी ओर फिल्म निर्माताओं ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोप को आधारहीन करार दिया है और कहा कि 5 अप्रैल को फिल्म की रिलीज की अनुमति जल्द मिलें. जवाब में यह भी उन्होंने कहा कि फिल्म के निर्माण में निर्माताओं ने अपना खुद का पैसा लगाया है. जबकि अब इस मसले पर चुनाव आयोग जवाब का अध्ययन करने के बाद निर्णय करेगा. आधिकारिक रूप से फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होनी है, लेकिन इस बात पर अभी स्पष्ट रूप से कुछ कहा नही जा सकता है.