(Pi Bureau)
सलमान खान, कैटरीना कैफ और दिशा पटानी की फिल्म ‘भारत’ का ट्रेलर सामने आया है, जिसमें एक सीन में कैटरीना बोल रही हैं, ‘इसमें इतने भारी ज्ञान की जरूरत नहीं है’. अब ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही इसके मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर छा गए हैं.
ट्विटर यूजर्स अलग अलग सिचुएशन में कैटरीना के इस डायलॉग को जोड़कर जबरदस्त मीम्स पोस्ट कर रहे हैं. कोई यहां पाव भाजी की रैसिपी से इस डायलॉग को जोड़ रहा है तो कोई मोबाइल के नए नए फीचर्स की जानकारी से.
वहीं एक यूजर ने इसे अपनी क्रश से डेट पर जाने के लिए पूछने को लेकर मीम बनाया है. जिसमें वह डेट पर जाने के लिए अपनी डिग्री बता रहा है और आगे कैटरीना का डायलॉग लिखा है, ‘जिस जानकारी के लिए आप आए हैं उसमें इतने भारी ज्ञान की जरूरत नहीं है’
इतना ही नहीं फिल्म के इस डायलॉग को लोगों ने राजनीति से लेकर एजुकेशन, कुकिंग, ट्रेवलिंग हर भावना से जोड़कर मीम्स तैयार किए हैं. तो कहना गलत नहीं होगा कि ‘भारत’ के ट्रेलर को देखने के बाद कैटरीना ने लोगों को ज्यादा आकर्षित किया है.
बता दें कि सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ साउथ कोरियन फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का हिन्दी रीमेक है. फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े परदे पर पेश किया गया था. फिल्म ‘भारत’ में भी कुछ ऐसा ही दिखाया जाएगा, जिसमें सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजादी के बाद से लेकर अब तक का समय बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा.
देखिए यह ट्रेलर…