(Pi Bureau)
रिलायंस जियो इन्फोकॉम इस वित्त वर्ष में टैरिफ में इजाफा कर सकती है। कंपनी को टावर व फाइबर सहित कई प्रोजेक्ट पर सालाना 9 हजार करोड़ रुपये खर्च करने हैं। इसके लिए यह सर्विसेज के दाम बढ़ा सकती है। इन्वेस्टमेंट बैंक जेपी मॉर्गन की रिपोर्ट के अनुसार जापान की सॉफ्टबैंक जियो में 14-21 हजार करोड़ इन्वेस्ट कर सकती है।
जियो द्वारा कीमत बढ़ाने की संभावना पिछले छह से नौ महीनों की तुलना में कहीं ज्यादा है। वोडाफोन-आइडिया और भारती एयरटेल पूंजी जुटाने की योजना बना रही हैं। इसलिए जियो को भी रणनीति बदलनी पड़ेगी। वोडाफोन-आइडिया व एयरटेल राइट इश्यू से 25-25 हजार करोड़ जुटाने में लगी हैं। वे इस रकम का इस्तेमाल जियो से मुकाबला करने में करेंगी।
बता दें कि अभी हाल ही में आई एक रिपोर्ट में सामने आया था कि जियो सिर्फ 600 रुपये में जियो गीगाफाइबर लॉन्च करेगा। इस कीमत पर ग्राहकों को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और टीवी की सुविधा मिलेगी। इस प्लान के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी।