(Pi Bureau)
वोडाफोन ने हाल ही में दो नए प्री-पेड प्लान पेश किए हैं जिनमें 999 रुपये और 1,999 रुपये के प्लान शामिल हैं। वोडाफोन के बाद अब आइडिया ने 999 रुपये और 1,999 रुपये के प्लान लॉन्च किए हैं। आइडिया के इन दोनों प्लान की वैधता 365 दिनों की है। इससे पहले वाले प्लान में कुल 12 जीबी डाटा मिल रहा था लेकिन अब 1,999 रुपये वाले प्लान में हर रोज 1.5 जीबी डाटा मिलेगा।
आइ़डिया के इन दोनों प्लान की खासियत
शुरुआत आइडिया 999 रुपये वाले प्लान से करें तो यह प्लान फिलहाल पंजाब सर्किल के लिए ही है और इस प्लान की जानकारी सबसे पहले टेलीकॉमटॉक ने दी है। इस प्लान की खासियतों की बात करें तो इसमें 365 दिनों के लिए कुल 12 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा इसमें होम सर्किल और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को किसी प्रकार की कोई टॉकटाइम नहीं मिलेगी, हालांकि ग्राहकों को वोडाफोन प्ले का सब्सक्रिप्शन जरूर मिलेगा।
1,999 रुपये वाले प्लान के फायदे
अब 1,999 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 365 दिनों की वैधता मिलेगी। इस प्लान में हर रोज 1.5 जीबी 4G/3G/2G डाटा मिलेगा। ऐसे में इस प्लान का फायदा उन लोगों को भी होगा जिनके पास 3जी या 2जी फोन है। इस प्लान में कुल 547.5GB डाटा मिलेगा। साथ ही इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा इसमें रोज 100 मैसेज भी मिलेंगे। आइडिया का यह प्लान फिलहाल केवल केरल सर्किल में ही है।