B’DaySpl: इस शाही राजघराने से हैं ‘जन्नत’ की ये एक्ट्रेस, आज मना रही अपना 32वां जन्मदिन

(Pi Bureau)

फिल्म ‘जन्नत’ (2008) से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री सोनल चौहान का आज 32वां जन्मदिन है। 16 मई 1987 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जन्मीं अभिनेत्री एक रॉयल फैमिली से हैं। उनके पूर्वज मणिपुर के रॉयल चौहान राजपूत घराने से हैं। सोनल के अलावा यहां बात करेंगे उन फिल्मी सितारों की जो सोनल की तरह शाही परिवार से ताल्लुकात रखते हैं।

फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में अपनी खूबसूरती से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री महाराष्ट्र में संगली के रॉयल मराठी फैमिली से हैं। उनके पिता विजय सिंहराव माधवराव पटवरधनराव संगली के राजा हैं।

सोहा अली खान एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर और मंसूर अली खान की बेटी हैं जो पटौदी खानदान के नौवें नवाब थे।

इस कड़ी में एक्ट्रेस रायमा और रिया सेन भी शामिल हैं। यह भारत के पूर्वी राज्य त्रिपुरा की रॉयल फैमिली से ताल्लुकात रखती हैं। इनकी पैतृक दादी इला देवी थी जो कूच बिहार की रानी थीं और उनकी छोटी बहन गायत्री देवी जयपुर की महारानी थी। बता दें कि उनकी पैतृक ग्रेट दादी बड़ोदा के सायजीराव गायकवाड़ की एकलौती बेटी थीं।

शायद ही आपको पता हो कि किरण राव के पैतृक दादा जे. रामेश्वर राव थे जो तेलंगाना के महाबुबनगर जिले के वानापर्थी के राजा थे। बता दें कि किरण राव एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की बहन लगती हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी भी एक नहीं बल्कि दो रॉयल फैमिली से संबंध रखती हैं जिसमें मोहम्मद सलेह अकबर हैदरी और जे. रामेश्वर राव हैं। इनके पूर्वज आंध्रप्रदेश के वानापर्थी परिवार के राजा थे। बता दें कि अदिति, अकबर हैदरी की पोती और मोहम्मद सलेह अकबर हैदरी की नातिन हैं जो असम के गवर्नर रह चुके हैं।

पटौदी खानदान के नवाब सैफ अली खान क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं। मंसूर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके थें और 1952 से 1971 तक पटौदी खानदान के नवाब भी रहे थे। बता दें कि इफ्तिखार अली खान पटौदी इस वंश के आठवें नवाब थे जो कि सैफ अली खान पिता के दादा थे।

आखिर में बात करेंगे फिल्म ‘जन्नत’ से दर्शकों की नजरों में आने वाली एक्ट्रेस सोनल चौहान की। बहुत कम लोग जानते हैं कि सोनल भी एक रॉयल चौहान फैमिली से ताल्लुकात रखती हैं। उनके पूर्वज मणिपुर के रॉयल चौहान राजपूत फैमिली से हैं।

About Politics Insight