Xiaomi के मुताबिक Redmi Note 7S में 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. हालांकि Redmi Note 7 Pro में भी 48 मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा दिया गया है.
Xiaomi के इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट में कहा है कि भारतीय Mi फैंस के लिए सुपर Redmi Note आ रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में ही बता दिया है कि इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा होगा. हालांकि यह Redmi Note 7 Pro से कैसे अलग होगा ये साफ नहीं है.
अभी हाल ही में चीन में Redmi Note 7 को स्पेस में भेजा गया था और वहां से कुछ तस्वीरें क्लिक की गईं. मनु जैन ने ट्विटर पर शायद स्पेस वाली वो तस्वीर भी पोस्ट की है जो Redmi Note 7 (चीन वाला वेरिएंट) से क्लिक की गई हैं. अब ये भी साफ नहीं है कि जो तस्वीर मनु जैन ने पोस्ट की है वो चीन वाले Redmi Note 7 से क्लिक की गई है या फिर मार्केटिंग के लिए लॉन्च होने वाले Redmi Note 7S को भी स्पेस में भेज कर इससे फोटो क्लिक कराई गई है.
Redmi Note 7S के बारे में फिलहाल कंपनी ने कुछ ज्यादा डीटेल्स शेयर नहीं की हैं. लेकिन यह बजट स्मार्टफोन होगा और इसमें Qualcomm Snapdragon 730 प्रॉसेसर दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया जा सकता है.
Xiaomi यहीं नहीं रूकने वाली, बल्कि जल्द ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा जिसमें Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया जाएगा. इसका टीजर जारी कर दिया गया है, लेकिन ये फोन K20 होगा या POCO F2 ये साफ नहीं है.