(Pi Bureau)
लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद आज यानी 30 मई को नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह शाम 7 बजे शुरू होगा । इसमें करीब 6000 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है । बीजेपी और पीएम मोदी की जीत पर ऋषि कपूर, अक्षय कुमार, अजय देवगन, शाहरुख खान, सलमान खान, परेश रावल और अनुपम खेर जैसे बड़े सेलेब्रिटी ने उन्हें बधाई दी थी ।
अब खबर है कि कुछ बड़े स्टार पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शपथ समारोह में शाहरुख खान, करण जौहर, संजय लीला भंसाली, कंगना रनौत, रजनीकांत और कमल हासन जैसे स्टार्स शामिल हो सकते हैं । पिछले पांच सालों में पीएम मोदी ने बॉलीवुड स्टार्स से अच्छे संबंध बनाए । वो अक्सर किसी ना किसी सेलेब्रिटी से मिलते थे ।
इसके अलावा पीएम मोदी के स्पोर्ट्स सेलेब्रिटी के साथ भी अच्छे रिलेशन रहे हैं । इससे लगता है कि कुछ स्पोर्ट्स की हस्तियां भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकती हैं । इसमें एथलीट पीटी ऊषा, बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद, दीपा करमाकर, क्रिकेटर राहुल द्रविड, अनिल कुंबले, जवगल श्रीनाथ और हरभजन सिंह शरीक हो सकते हैं ।
इसके अलावा कुछ बिजनेसमैन के शामिल होने की भी उम्मीद है । इसमें मुकेश अंबानी, रतन टाटा, अजय पीरामल, जॉन चैंबर्स और बिल गेट्स का नाम सामने आया है । बता दें कि इन सबके अलावा बिमस्टेक राष्ट्रों समेत 14 देशों के नेता समारोह में शिरकत करेंगे।
करीब 4000 मेहमानों ने हिस्सा लिया था। कहा जा रहा है कि यह समाराेह भी लगभग 2014 के कार्यक्रम जैसा ही होगा। बावजदू इसके नरेंद्र मोदी का यह दूसरा शपथ ग्रहण समारोह कई मायनों में खास होगा।
बता दें कि बीजेपी के टिकट पर कई सेलेब्रिटीज ने चुनाव लड़ा था । जिसमें से दो को करारी हार मिली तो कई ने इतिहास रच दिया । बीजेपी की टिकट पर निरहुआ ने आजमगढ़ से चुनाव लड़ा था । जिसमें वो नहीं जीत पाए । वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस जया प्रदा भाजपा के टिकट से रामपुर से चुनाव मैदान में थीं। जया प्रदा का मुकाबला आजम खान से था। जया प्रदा इस सीट से हार गईं ।
जीतने वाले सेलेब्रिटीज की लिस्ट में हेमा मालिनी, सनी देओल, मनोज तिवारी और रवि किशन शामिल हैं । भाजपा ने पहली बार भोजपुरी और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन को गोरखपुर से उतारा था। उन्होंने यहां जीत दर्ज की । वहीं सनी देओल ने भी पहली बार राजनीति में कदम रखा और उन्हें गुरदासपुर सीट पर जीत हासिल हुई है । जीत हासिल करने वाले ये 4 सेलेब्रिटी भी पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर सकते हैं ।