(Pi Bureau)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दिलचस्प मुकाबले के आगे भी सलमान खान की फिल्म भारत बॉक्स ऑफिस पर डटी रही। इस फिल्म ने अब सलमान खान की ही दबंग सीरीज की दोनों फिल्मों के साथ-साथ बॉडीगार्ड और रेडी की कमाई के रिकॉर्ड्स भी तोड़ दिए हैं।
निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म भारत ने रिलीज के दिन से लेकर रविवार तक 150 करोड़ 10 लाख की कमाई करके अपना नाम 150 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल करा लिया। 150 करोड़ रुपए या उससे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में भारत, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स के ठीक नीचे 20वें नंबर पर आ गई है।
सलमान खान, कटरीना कैफ, सुनील ग्रोवर, दिशा पाटनी स्टारर फिल्म भारत ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 27 करोड़ 90 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म की कुल कमाई अब 150 करोड़ 10 लाख रुपए हो चुकी है। यह कमाई सलमान खान की फिल्मों दबंग, दबंग 2, ट्यूबलाइट, रेडी और बॉडीगार्ड से ज्यादा है।
सलमान की जिन फिल्मों के रिकॉर्ड भारत अब तक तोड़ चुकी हैं, उनमें से 2011 में रिलीज हुई फिल्म बॉडीगार्ड ने 148 करोड़ 17 लाख रुपए, 2012 में रिलीज हुई दबंग 2 ने 147 करोड़ 50 लाख रुपए, 2010 में रिलीज हुई दबंग ने 140 करोड़ 25 लाख रुपए, 2011 में रिलीज हुई रेडी ने 119 करोड़ 82 लाख रुपए और 2017 में रिलीज हुई ट्यूबलाइट ने 117 करोड़ रुपए कमाए थे।
सलमान खान की 100 करोड़ी फिल्मों में से पांच फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड तोड़ चुकी फिल्म भारत अब देश में सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 20वें नंबर पर है। उम्मीद है कि सोमवार को यह तनु वेड्स मनु रिटर्न्स का रिकॉर्ड तोड़ देगी और गुरुवार तक फिल्म भारत की कमाई संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की कमाई से भी आगे निकल जाएगी।