यूपी में बड़ा सड़क हादसा:: बस और ट्रक की टक्कर से 7 लोगो की हुई मौत, 35 से अधिक यात्री घायल

(Pi Bureau)

यूपी के फतेहपुर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां प्राइवेट बस और ट्रक की टक्कर से सात यात्रियों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में 35 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। 

यह घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआरी कौह मोड़ के पास हुई। यहां प्राइवेट बस व ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे के वक्त बस में करीब 50 लोग सवार थे। ट्रक की टक्कर से बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। आनन-फानन में फोर्स ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसरा प्राइवेट बस फतेहपुर से जहानाबाद के बीच वाया अमौली होकर जहानाबाद जा रही थी। अमौली से पहले कौह मोड़ पर यह हादसा हुआ। ट्रक अमौली की तरफ से आ रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक ड्राइवर केबिन में ही फंस गया। केबिन काटकर उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद से अमौली सठिगवां रोड पूरी तरह से जाम हो गई।

About Politics Insight