(Pi Bureau)
LG ने एक लंबे अंतराल के बाद भारत में अपने तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। एलजी आज यानी 26 जून को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में W सीरीज के तहत 3 फोन पेश किए हैं जिनमें LG W10, W30, W30 Pro शामिल हैं। इन तीनों फोन में एंड्रॉयड वन दिया गया है। इसके अलावा इनमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सपोर्ट के साथ आता है।
एलजी W30 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.26 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 12 मेगापिक्सल का, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ लेंस है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है। इस फोन में 4000एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4जी सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और ओटीजी का सपोर्ट मिलेगा।
एलजी W10 की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 6.19 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक भी दिया गया है। इस फोन में 4000एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए डुअल 4जी सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2 और ओटीजी का सपोर्ट मिलेगा।
एलजी W30 PRO की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में भी डुअल सिम सपोर्ट और 6.21 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0, क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल, दूसरा 5 मेगापिक्सल और तीसरा 8 मेगापिक्सल का है। वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE, डुअल बैंड वाई-फाई, जीपीएस/A जीपीएस मिलेगा। इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।
LG W10, W30, W30 Pro की कीमत
LG W10 की कीमत 8,999 रुपये और LG W30 की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं एलजी 30 प्रो की कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। दोनों फोन की बिक्री 3 जुलाई से अमेजन से होगी। फोन के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो लॉन्चिंग ऑफर्स के तहत जियो की ओर से 4,950 रुपये का फायदा मिलेगा।