खराब स्थिति के चलते BSNL ने पेश किया धमाकेदार प्लान, अब ग्राहकों को मिलेगा 365 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डाटा !!!

(Pi Bureau)

BSNL एक तरफ तो काफी घाटे में है। वहीं, कंपनी नए प्लान्स लाकर वापस टेलिकॉम जगत में अपनी पकड़ बनाने की भरपूर कोशिश करती नजर आ रही है। कंपनी ने अब, नया लम्बी-अवधि का प्लान पेश किया है। BSNL के इस नए प्रीपेड चार्ज प्लान की कीमत Rs 1345 है और इसके साथ यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। जानते हैं प्लान्स की डिटेल्स:

BSNL Rs 1,345 प्लान डिटेल्स: शुरुआत में आपको बता दें, यह एक प्रमोशनल रिचार्ज है और यह सिर्फ 9 सितम्बर तक उपलब्ध है। यह प्लान सिर्फ केरला सर्किल के लिए उपलब्ध है। इसी के साथ यह सिर्फ डाटा प्लान है। इसमें आपको कोई फ्री कलिंग या एसएमएस बेनिफिट्स नहीं मिलेंगे। डाटा की बात करें, तो इसमें 1.5GB हाई-स्पीड डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसी के साथ BSNL 10GB बंडल्ड डाटा दे रही है, जिसे लिमिट खत्म होने के बाद इस्तेमाल किया जा सकेगा। कुल मिलकर, यूजर को पूरी वैलिडिटी में 557.5GB डाटा मिलेगा।

BSNL Abhinandan: कंपनी ने हाल ही में, Rs 151 का प्रीपेड प्लान भी लांच किया था। BSNL का यह प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कालिंग बिना FUP के मिलती है। अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मुंबई और दिल्ली रोमिंग के दौरान भी उपलब्ध है। इसके साथ बंडल्ड 100 जेम्स प्रति दिन भी मिल रहे हैं। इसमें एक बात है, डाटा-एसएमएस- कॉलिंग बेनिफिट्स जैसे फ्रीबीज सिर्फ 24 दिनों के लिए ही मान्य होंगे। हालांकि, प्लान की वैलिडिटी 180 दिनों की है। इसका मतलब है की आप 180 दिनों तक बिना रिचार्ज के कॉल्स रिसीव कर सकते हैं।

About Politics Insight