(Pi Bureau)
‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) में सनकी आशिक और सर्जन के किरदार में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई हुई है। इस फिल्म को रिलीज हुए 7 दिन हो चुके हैं। इन सात दिनों में फिल्म ने कई रिकॉर्ड भी तोड़े। फिल्म का सातवें दिन का कलेक्शन आ गया है। सातवें दिन भी फिल्म ने नॉन हॉलीडे होने के बावजूद जबरदस्त कलेक्शन किया।
‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) ने पहले ही हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े। इसके साथ ही पहले हफ्ते ब्लॉकबस्टर फिल्म का टैग भी अपने नाम कर लिया। गुरुवार को फिल्म ने 13.61 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो शुक्रवार को 20 करोड़ 21 लाख रुपये, शनिवार को 22 करोड़ 71 लाख रुपये, रविवार को 27 करोड़ 91 लाख, सोमवार को 17.54, मंगलवार को 16.53 करोड़, बुधवार को 15.91 करोड़ और गुरुवार को 13.61 करोड़ तक का कलेक्शन किया।
अब तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 134.42 करोड़ है। ‘कबीर सिंह’ फिल्म के धुआंधार कलेक्शन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ का आंकड़ा छू लेगी। इस फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ है। जिसे इस फिल्म ने महज 3 दिन में ही निकाल लिया था। इस फिल्म ने महज 7 दिन में 8 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ‘कबीर सिंह’ ने महज 5 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया जबकि हाल ही में जबरदस्त कलेक्शन कर चुकी तीन फिल्मों को 100 करोड़ तक पहुंचने में हफ्तेभर का समय लगा।
‘केसरी’ फिल्म ने 105.86 करोड़ तक 8 दिन में पहुंची, रणवीर सिंह की ‘गली ब्वॉय’ 100.30 करोड़ तक पहुंचने में 8 दिन लगे जबकि ‘टोटल धमाल’ फिल्म 7 दिन में 94.55 करोड़ तक पहुंची थी। इन तीन फिल्मों के अलावा कबीर सिंह ने 5 और फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े। इस साल रिलीज हुई फिल्मों के सोमवार कलेक्शन पर नजर डालें तो विक्की कौशल की ‘उरी’ फिल्म ने रिलीज के बाद के पहले सोमवार को 10 करोड़ 40 लाख रुपये, अजय देवगन की ‘टोटल धमाल’ ने नौ करोड़ 76 लाख रुपये, सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ ने आठ करोड़ 83 लाख रुपये, अक्षय कुमार की ‘केसरी’ ने सात करोड़ 95 लाख रुपये, और रणवीर सिंह की ‘गली ब्वॉय’ ने सात करोड़ 94 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। जबकि ‘कबीर सिंह’ ने पहले सोमवार 17.54 करोड़ का कलेक्शन किया।
इन सात फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने के बाद शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ ने एक और रिकॉर्ड तोड़ा। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ‘उरी’ फिल्म साल 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म का रिकॉर्ड भी शाहिद कपूर ने तोड़ दिया है। विक्की कौशल की ‘उरी’ फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में 10 दिन में शामिल हुई जबकि ‘कबीर सिंह’ महज 5 दिन में। ऐसे में अब तक शाहिद कपूर की ‘कबीर सिंह’ 8 फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।