फतवा जारी होने के बाद शाही इमाम ने दिया बड़ा बयान, कहा-‘अवैध है नुसरत जहां की शादी’ !!!

(Pi Bureau)

बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां संसद में शपथ लेते ही विवादों में घिर गई थीं। नुसरत पर देवबंद के धर्मगुरुओं ने फतवा जारी कर दिया था। उनका कहना है कि मुस्लिम लड़कियों को सिर्फ मुस्लिम लड़कों से ही निकाह करना चाहिए। वहीं अब फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम अहमद ने कहा कि इस्लाम के अनुसार यह शादी मान्य नहीं है।

शाही इमाम ने कहा- ‘मुझे नहीं पता फतवे में क्या लिखा है लेकिन इस्लाम सिंदूर की अनुमति नहीं देता है। यह इस्लाम की संस्कृति नहीं है, यह शादी नहीं बल्कि दिखावे का रिश्ता है। मुसलमान और जैन दोनों इसे विवाह नहीं मानेंगे। अब वह ना तो मुसलमान है और ना ही जैन। उसने बड़ा अपराध किया है, ऐसा नहीं करना चाहिए था।’

इमाम ने कहा कि मुल्लिम सिर्फ मुस्लिम से शादी कर सकते हैं। वह एक अभिनेत्री हैं और सिनेमा में लोग धार्मिक प्रथाओं की परवाह नहीं करते। वह बस वही करते हैं जो उनका मन करता है। आपको बता दें, नुसरत जहां को लेकर बवाल उस वक्त शुरू हुआ था जब वह संसद में शपथ लेने गई थीं। नुसरत संसद में मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और साड़ी पहने हुई थीं। जिसके बाद देवबंद के धर्मगुरुओं फतवा जारी कर दिया।

नुसरत ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा। अपने ट्विटर अकाउंट पर नुसरत जहां ने जवाब में लिखा, ‘मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करती हूं, जो जाति, धर्म और पंथ की सीमाओं से परे है। जहां तक मेरी बात है तो मैं सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान करती हूं। मैं अब भी मुस्लिम हूं। उन लोगों को इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहिए कि मैं क्या पहनूं और क्या नहीं। आपका विश्वास पहनावे से परे होता है। सभी धर्मों के मूल्यवान सिद्धांतों में विश्वास करने और उन्हें मानना कहीं ज्यादा बड़ी बात है।’

नुसरत जहां के पति निखिल कोलकाता के बिजनेसमैन हैं। दोनों ने हाल ही में तुर्की में करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी। खबर है कि 4 जुलाई को कोलकाता में दोनों एक भव्य रिसेप्शन पार्टी देंगे। नुसरत ने हिंदू रीति रिवाज और क्रिश्चियन दोनों रिवाजों से शादी की। शादी की तस्वीरों को नुसरत ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर भी किया।

About Politics Insight