ज़ायरा वसीम के इस फैसले पर नगमा का सपोर्ट, Dangal के डायरेक्टर और बॉलीवुड सदमे में.!!!

(Pi Bureau)

जायरा वसीम ने बीते रोज एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया। जायरा ने लंबी पोस्ट लिखकर कहा- 5 साल पहले मैंने एक ऐसा फैसला लिया था जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं। मैं अपने ईमान से दूर हो रही हूं। यह रास्ता मुझे अल्लाह से दूर कर रहा है। इसलिए मैं एक्टिंग छोड़ रही हूं।

जायरा के इस फैसले के बाद से ही बॉलीवुड से लेकर फैंस के बीच धर्म पर बहस छिड़ गई है। अभिनेत्री रवीना टंडन जहां इस फैसले से नाराज दिखीं तो वहीं ‘गोरे-गोरे मुखड़े पे काला-काला चश्मा’ फेम एक्ट्रेस नगमा ने जायरा के इस फैसला का समर्थन करते हुए ट्वीट किया।

नगमा ने लिखा- जायरा वसीम एक साहसी लड़की हैं जिन्होंने समाज में फैली रूढ़ियों को अपने काम के माध्यम से जवाब दिया है। हमें उसके साहस की सराहना करनी चाहिए और संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़े रहना चाहिए। जायरा आपके पास हमारा सपोर्ट है। आपने जो काम किया है हम उसके लिए आपसे प्यार करते हैं। आपको शुभकामनाएं और खुश रहिए।

वहीं दूसरी तरफ दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने बातचीत में कहा- मैंने जायरा के बारे में पढ़ा। मेरे लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं था। मुझे ऐसी उम्मीद नहीं थी लेकिन आखिर में ये उसकी जिंदगी का फैसला है कि वो आगे कैसे बढ़ना चाहती है। हां हमें जायरा के इंडस्ट्री से जाने का दुख रहेगा, क्योंकि वो एक शानदार कलाकार है।”

धार्मिक मार्ग से भटकने को आधार बनाकर करियर छोड़ने के जायरा वसीम के फैसले पर सोशल मीडिया में लगातार प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। शिवसेना और बीजेपी ने धर्म को आधार बनाकर एक्टिंग करियर छोड़ने के फैसले को दबाव में लिया फैसला बताया। जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने एक लंबे से पोस्ट में कहा कि पांच साल पहले मैंने एक फैसला लिया जिसने मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। मैंने जैसे ही अपने कदम बॉलीवुड में रखे, इसने मेरे लिए लोकप्रियता के दरवाजे खोल दिए लेकिन इससे मैं अपने ईमान से दूर जाने लगी।

जायरा बहुत कम उम्र की हैं और उन्होंने कम समय में अपनी दमदार एक्टिंग से बॉलीवुड में पहचान बना ली है। अब जायरा सोनाली बोस की फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में परदे पर नजर आएंगी। इस फिल्म में ज़ायरा प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख़्तर के साथ नजर आएंगी। ये जायरा की आखिरी फिल्म हो सकती है।

About Politics Insight