(Pi Bureau)
लखनऊ: देश के एक महान समाजवादी नेता आपातकाल के नायक और देश के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय जॉर्ज फर्नांडिस पर एक बायोपिक फीचर फिल्म बनने जा रही है! ये फीचर फिल्म जॉर्ज फर्नांडिस फाउंडेशन और ओप्युलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड मिलकर बना रहे हैं! ओप्युलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के मीडिया प्रभारी मोहित राज ने बताया कि विगत 3 जून 2019 को जॉर्ज फर्नांडिस के जन्म दिवस के मौके पर प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार जॉर्ज फर्नांडिस के सहयोगी श्री के विक्रम राव ने इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया आगे मोहित राज ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी!
इस फिल्म का डायरेक्शन ओप्युलेंट स्कूल ऑफ़ एक्टिंग एंड फाइन आर्ट्स के डायरेक्टर नितीश नंदन कर रहे हैं मोहित राज ने बताया कि संस्थान से प्रशिक्षण ले चुके सभी पूर्व और वर्तमान छात्र एवं छात्राएं इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं जिसका नेतृत्व स्वयं मोहित राज कर रहे हैं, इस फिल्म में जॉर्ज फर्नांडिस के जीवन के हर पहलू को छुआ जाएगा! और युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देगी!
इस फ़िल्म के मुख्य हिस्से में आपातकाल को दर्शाया जाएगा और किस तरह से आपातकाल के दौरान जॉर्ज फर्नांडिस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाक में दम कर दिया था, इसकी झलक देखने को मिलेगी, जॉर्ज फर्नांडिस फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी और ओप्युलेंट मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर मनीष नंदन की सोच इस फिल्म निर्माण के पीछे समाज में फैल रहे अव्यवस्था और अनाचार से युवा भटक रहा है और युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा में लगाने के लिए उनके प्रेरणास्रोत को सही करना पड़ेगा! जॉर्ज फर्नांडिस फाउंडेशन के संस्थापक और समाजवादी चिंतक जॉर्ज फर्नांडिस के शिष्य डॉक्टर के के त्रिपाठी हैं!
इस फिल्म में मोहित राज निर्देशक नितीश नंदन के साथ बतौर सहायक निर्देशक कार्य कर रहे हैं!