(Pi Bureau)
लंबे वक्त से बॉलीवुड से दूरी बनाए रखी हुईं अमीषा पटेल की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। दरअसल रांची कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
पूरा मामला प्रोड्यूसर अजय सिंह से जुड़ा हुआ है। जहां अमीषा पर प्रोड्यूसर को ढाई करोड़ का चूना लगाने का आरोप लगा है। ऐसे में एक्ट्रेस को 8 जुलाई 2019 को रांची कोर्ट पहुंचने के लिए समन भेजा गया था लेकिन अमीषा वहां नहीं पहुंची।
बता दें कि न सिर्फ अमीषा बल्कि उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल गुमर भी कोर्ट नहीं पहुंचे। जिसके बाद प्रोड्यूसर अजय कुमार सिंह के वकील गोपाल कृष्ण सिन्हा ने कोर्ट में दोनो के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी करने के लिए अनुरोध किया। बताया जा रहा है कि बहुत ही जल्द रांची पुलिस यहां से अमीषा पटेल की गिरफ्तारी के लिए रवाना हो सकती हैं।
गौरतलब है कि कुछ महीनों पहले अमीषा ने एक फिल्म के लिए प्रोड्यूसर से ढाई करोड़ रुपए उधार लिए थे। लेकिन बाद में अमीषा ने पैसे लौटाने की बात पर किसी भी तरह का जवाब देना बंद कर दिया था। जिसके बाद प्रोड्यूसर ने इसकी शिकायत दर्ज करवाई।
प्रोड्यूसर अजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था- ‘ मुझे बताया गया था कि अमीषा की फिल्म जून 2019 में रिलीज होनी थी लेकिन बाद में उसे सिंतबर तक के लिए बढ़ा दिया गया। हालांकि मुझे 3 करोड़ रुपए का चैक दिया गया था लेकिन वो बाउंस हो गया। वहीं बाद में इस बारे में जब मैंने अमीषा से बात करने की कोशिश की तो उनका रवैया और तरीका भी बदल गया।’