(Pi Bureau)
इस 15 अगस्त को हिंदी सिनेमा में मनोज कुमार की जगह लेने की कोशिश में लगे दो दिग्गज सितारों का मुकाबला फिर तय हो चुका है। पिछले साल दोनों सत्यमेव जयते और गोल्ड जैसी फिल्मों को लेकर भिड़े, इस बार बारी बाटला हाउस और मिशन मंगल की है। बाटला हाउस दिल्ली में 2008 में हुई एनकाउंटर की एक घटना पर आधारित है कलाकार वहीं जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार है। मिशन मंगल का टीजर और बाटला हाउस का ट्रेलर देखकर लगता है नतीजा भी वही होने वाला है।
अक्षय कुमार की ब्रांडिंग को हाल के चुनावों ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। पहले गोल्ड और फिर केसरी में अक्षय कुमार का जादू चल नहीं सका। उनके साथ दिक्कत ये है कि वह परदे पर नाटकीयता कुछ ज्यादा ही ओढ़ने लगे हैं और जॉन अब्राहम ने मद्रास कैफे के बाद से पकड़ रखा है बिना चीखे चिल्लाए, संयत आवाज में, चेहरे के भावों से कैमरे से दोस्ती कर लेने वाला गुर।
बाटला हाउस का ट्रेलर भी अगर आपको भीतर तक सिहर जाने पर मजबूर कर देता है तो वह है सिर्फ और सिर्फ जॉन की अदाकारी या फिर रितेश शाह के लिखे संवाद। ट्रेलर में उनके अलावा मृणाल दिखती हैं, रवि किशन की थोड़ी सी झलक दिखती है, और नजर आते हैं आधी पूरी लाइन बोलते कुछ हाशिये के कलाकार।
अपने हिसाब से नौकरी लेने या फिर मेडल देने को उतारू अफसरों की साजिशों में फंसा डीसीपी संजीव यादव जब आतंकवादी के इस्लाम का हवाला देने पर देश के मुसलमानों की तादाद गिनता है तो वह ट्रेलर का क्लाइमेक्स बनता है। पिछली फिल्म रॉ में स्क्रिप्ट और कमजोर क्लाइमेक्स के चलते मात खाए जॉन इस बार थोड़ा एलर्ट भी नजर आते हैं। सेमी फाइनल में मिशन मंगल पर बाटला हाउस भारी है, फाइनल के लिए इंतजार करना होगा 15 अगस्त का।
देखे वीडियो:-