(Pi Bureau)
सिनेमा में किसी अभिनेता के पहले असर में सबसे ज्यादा जरूरत होती है एक दमदार आवाज की। अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर तक सबने अपना फैनबेस इस आवाज के जरिए ही बनाया है। और, अब आवाज की दुनिया के अपने दोस्तों को सलाम करने आया है एक नया नाम, जो हैं आर्यन खान। जी हां, आर्यन खान की आवाज में बोला गया सिनेमा का पहला संवाद सामने आ गया है।
डिजनी ने अगले हफ्ते रिलीज होने जा रही फिल्म द लॉयन किंग का जो दूसरा हिंदी ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया, वह आर्यन खान की आवाज में है। अपने पिता शाहरुख खान से मिलती जुलती आर्यन खान की इस आवाज पर करोड़ों दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री की नजर टिकी रही है। ट्रेलर के हिसाब से आर्यन अपने करियर का ये पहला टेस्ट पास करते नजर आ रहे हैं।
शाहरुख ने किया ट्वीट:-
Mera Simba.. #TheLionKing @disneyfilmindia pic.twitter.com/kC66BMBOVE
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 11, 2019
हिंदी सिनेमा में तमाम पुरुष कलाकारों का करियर सिर्फ इसलिए डूब चुका है क्योंकि उनकी आवाज दर्शकों को मर्दानी नहीं लगी। फिल्म लव स्टोरी से करियर का सुपरहिट आगाज करने वाले अभिनेता कुमार गौरव के साथ यही हुआ, आमिर खान के भांजे इमरान खान इसी के चलते फ्लॉप हो गए और ऐसा ही कुछ इन दिनों करण जौहर की खोज माने जाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ हो रहा है।
इसी के चलते जब डिजनी ने अपनी मेगा बजट फिल्म द लॉयन किंग के हीरो सिम्बा के लिए आर्यन खान का चुनाव किया तो लोग यही सोच रहे थे कि एक शेर के किरदार के लिए सिम्बा की आवाज में कितना वजन होगा? डिजनी ने लॉयन किंग का ये ट्रेलर गुरुवार को रिलीज किया और जॉन फैवर्यू निर्देशित इस फिल्म के लीड किरदार पर आर्यन की आवाज बिल्कुल फिट बैठी है। 19 जुलाई को रिलीज हो रही लॉयन किंग हिंदी के अलावा भारत में अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू में भी रिलीज हो रही है।