(Pi Bureau)
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने भारत में Realme X और Realme 3i को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि रियलमी 3आई को पहली बार लॉन्च किया गया, जबकि रियलमी एक्स को इससे पहले चीन में लॉन्च किया जा चुका है।
Realme X की स्पेसिफिकेशन
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित कलरओएस 6.0 मिलेगा। इसके अलावा इसमें 6.53 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले एमोलेड मिलेगी जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2340 पिक्सल होगा। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। प्रोसेसर की बात करें तो Realme X में क्वॉलकॉम का ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी।
Realme X का कैमरा
जहां तक कैमरे का सवाल है तो Realme X में डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला लेंस है, वहीं दूसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है।
Realme X की बैटरी और कनेक्टिविटी
इस फोन में 3765mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग VOOC 3.0 को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, डॉल्बी एडम ओॉडियो, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5 और जीपीएस का सपोर्ट मिलेगा।
Realme X की बाजार में कीमत
Realme X की शुरुआती कीमत 16,999 रुपये है। इस कीमत में 4GB+128GB स्टोरेज वाला वेरियंट मिलेगा। वहीं इस फोन के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। फोन की बिक्री 24 जुलाई से फ्लिपकार्ट से होगी। वहीं इस फोन का मास्टर एडिशन (ऑनियन एंड गार्लिक) भी पेश किया है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है। इसके अलावा स्पाइडरमैन एडिशन की कीमत 20,999 रुपये है। यह फोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा