पहले ही दिन सुनाई दी ‘The Lion King’ की दहाड़, इतने करोड़ रुपये का किया कलेक्शन !!!

(Pi Bureau)

डिजनी की फिल्म द लॉयन किंग ने रिलीज के पहले ही दिन भारत में अपनी दहाड़ सुना दी है। फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से कहीं ज्यादा की ओपनिंग ली है। फिल्म को सबसे ज्यादा फायदा हिंदी भाषा क्षेत्रों के दो सबसे बड़े वितरण क्षेत्रों दिल्ली-यूपी और ईस्ट पंजाब में हुआ है। फिल्म के भारत में पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार करने का अनुमान लगाया गया, लेकिन इसने पहले दिन इससे 30 फीसदी ज्यादा की कमाई की।

शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार निर्देशक जॉन फैर्व्यू की फिल्म द लॉयन किंग ने भारत में रिलीज के पहले दिन 13 करोड़ 17 लाख रुपये की कुल कमाई की। थिएटर के खर्चे आदि निकालने के बाद इसकी नेट कमाई भी पहले दिन 11 करोड़ छह लाख रुपये की रही। फिल्म का कारोबार शनिवार औऱ रविवार को और बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म के हिंदी संस्करण को इसमें शाहरुख खान, आर्यन खान के अलावा श्रेयस तलपडे और संजय मिश्रा की आवाजों का बहुत फायदा मिलता दिख रहा है।

फिल्म द लॉयन किंग ऐसी पहली हॉलीवुड फिल्म भी रही जिसने रिलीज से एक दिन पहले ये फिल्म देश के चुनिंदा दर्शकों को दिल्ली—यूपी और ईस्ट पंजाब के वितरण क्षेत्रों में दिखाई। देश के प्रमुख डिजनी स्टूडियो के सहयोग से ये फिल्म रिलीज से पहले लखनऊ, कानपुर, चंडीगढ़ और नोएडा में पाठकों को दिखाई गई।

फिल्म द लॉयन किंग दुनिया के दूसरे देशों में भी अपनी कामयाबी का डंका बजाने में कामयाब रही है। फ्रांस, जर्मनी, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में फिल्म साल की एवेंजर्स एंडगेम के बाद दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन चुकी है। चीन में ये फिल्म हफ्ता भर पहले रिलीज हुई और वहां ये अब तक करीब 500 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है।

जॉन फैर्व्यू के निर्देशन में बनी फिल्म द लॉयन किंग शुक्रवार को भारत के 2140 स्क्रीन्स में रिलीज हुई। फिल्म के पहले दिन करीब 10 करोड़ रुपये का कारोबार करने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन पहले दिन के आंकड़े इस अनुमान से कहीं ज्यादा हैं। फिल्म भारत से एक हफ्ता पहले चीन में रिलीज हुई।

About Politics Insight