Honor 9X और Honor 9X Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ हुए लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स !!!

(Pi Bureau)

Honor 9X और Honor 9X Pro स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया गया है। इन्हें मिड-रेंड सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इसे चीनी मार्केट में पॉप-अप सेल्फी कैमरा मॉड्यूल के साथ उतारा गया है। इन्हें 8nm हाईसिलिकॉन ऑक्टा-कोर किरीन 810 प्रोसेसर से लैस है। यह कंपनी के फ्लैगशिप किरीन 980 प्रोसेसर जैसा ही है। Honor 9X सीरीज को 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और दमदार बैटरी के साथ पेश किया गया है।

Honor 9X और 9X Pro की कीमत: Honor 9X के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1399 यानी करीब 14,000 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,599 यानी करीब 16,000 रुपये है। इसके तीसरे 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 1,899 यानी करीब 19,000 रुपये है। Honor 9X Pro की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,199 यानी करीब 22,000 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,399 यानी करीब 24,000 रुपये है।

Honor 9X और Honor 9X Pro के फीचर्स: इस सीरीज के दोनों स्मार्टफोन्स में 6.59 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। ये दोनों फोन्स 2.27 गीगाहर्ट्ज किरीन 810 प्रोसेसर से लैस है। इनकी इंटरनल स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इनमें GPU Turbo 2.0 तकनीक दी गई है जो गेमिंग के दौरान परफॉर्मेंस को बेहतर बनाती है। वहीं, ये एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित EMUI 10 पर काम करते हैं। Honor 9X और Honor 9X Pro को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

कैमरा सेगमेंट की बात करें तो Honor 9X और Honor 9X Pro में 48 मेगापिक्सल Sony IMX586 (अपर्चर f/1.8) का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। वहीं, बोकेह शॉट्स के लिए 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सीरीज के Pro वेरिएंट में एक तीसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंग लेंस भी शामिल है। दोनों फोन्स में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है जो अपर्चर f/2.2 के साथ आता है। दोनों फोन्स में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है

About Politics Insight