(Pi Bureau)
चीनी स्मार्टफोन मेकर Vivo अगले हफ्ते भारत में Vivo S1 लॉन्च करेगा. 7 अगस्त को दिल्ली में इसके लिए इवेंट आयोजित किया जाएगा. फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है कि इसकी कीमत क्या है, लेकिन इसकी प्री बुकिंग शुरू की जा रही है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑफलाइन प्री ऑर्डर की शुरुआत आज से हो चुकी है और ये 7 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए यूजर्स को 2,000 रुपये का डाउन पेमेंट करना होगा. बचे हुए पैसे लॉन्च होने के बाद दे सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस Vivo S1 की कीमत 17,990 रुपये हो सकती है.
इस स्मार्टफोन के लिए ऑनलाइन प्री बुकिंग कब से शुरू होगी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है ये स्मार्टफोन 7 अगस्त को शाम 6 बजे से ऑफलाइन मिलेगा. रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Vivo S1 भारत में दो वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है. एक वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB मेमोरी होगी, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी होगी.
Vivo भारत में अपनी S सीरीज को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही बेचने की तैयारी में है. हाल ही में कंपनी ने Z सीरीज लॉन्च की है और Vivo Z1 Pro की शुरुआती कीमत 14,990 रुपये है. भारत में इस फोन का रेस्पॉन्स भी अच्छा है और लोग इसे खरीद रहे हैं.
Vivo S1 के लीक्ड फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. हालांकि इसमें पॉप अप सेल्फी कैमरा नहीं होगा और डॉट नॉच दिया जा सकता है.