(Pi Bureau)
प्रियंका चोपड़ा की फिल्म द स्काई इज पिंक का ट्रेलर धूम मचा रहा है. ट्रैजिक लव स्टोरी पर बनी मूवी में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर, जायरा वसीम और रोहित शरफ लीड रोल में हैं. इस फिल्म को प्रियंका चोपड़ा ने काफी चैलेंजिंग बताया है. अब द स्काई इज पिंक की डायरेक्टर सोनाली बोस ने खुलासा करते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान ऐसा भी मूमेंट आया जब प्रियंका बेहद इमोशनल हो गई थीं. उनके आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.
ये फिल्म अदिति और नीरेन की लव स्टोरी है । उनकी एक बेटी आयशा है जो pulmonary fibrosis बीमारी से जूझती है । आयशा 18 साल की उम्र में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते हुए दुनिया को एक बड़ी सीख देती है । हाल ही में एक इंटरव्यू में शोनाली बोस ने फिल्म को लेकर कई किस्से बताए
सोनाली बोस ने बताया कि फिल्म में कई सीन ऐसे थे जिसे शूट करने के बाद प्रियंका बहुत रोईं और उन्हें संभालना मुश्किल हो गया । वो कहती हैं, ‘हम एक सीन शूट कर रहे थे । प्रियंका उस सीन में नहीं थीं । फिर भी मेरे कट बोलने के बाद वो बहुत रोईं । ऐसा ही कुछ एक और सीन में हुआ, जब प्रियंका रोने लगीं ।’
‘मैंने कट बोलने के बाद तुरंत प्रियंका को गले लगाया लेकिन उनके आंसू रुक नहीं रहे थे । वो लगातार रोए जा रही थीं । वो बार-बार कह रही थीं कि आई एम सॉरी, आई एम सॉरी । मुझे अब समझ आया कि एक बच्चेे को खोने का दर्द कैसा होता है । आई एम सो सॉरी फॉर इशलू । मैं उसे गले लगाए रही ।’
बता दें कि इशलू, सोनाली बोस का बेटा था, जिसका निधन 16 साल की उम्र में एक हादसे के दौरान हो गया था । इशलू का असली नाम इशान था । जिसे सोनाली बोस प्यार से इशलू कहती थीं । सोनाली बोस ने बताया, ‘प्रियंका ने मुझसे कहा कि वो फिल्म में इशलू का नाम डालें। वो एक सीन में अपने बेटे रोहित को इशलू बोलती भी नजर आएंगी । प्रियंका को पता था कि मैं अपने बेटे को इशलू बुलाती थी । उसने मुझसे कहा कि क्या मैं इस सीन में इशलू नाम का प्रयोग कर सकती हूं । मैं बस मुस्कुरा दी ।’
द स्काई इज पिंक सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर को रिलीज होगी. 13 सितंबर को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) 2019 में मूवी का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ. इस दौरान प्रियंका चोपड़ा भावुक हो गई थीं.
फिल्म की बात करें तो यह स्टोरी आयशा चौधरी की जिंदगी पर आधारित है जिनकी पल्मोनरी फाइब्रोसिस बीमारी के कारण 18 साल की उम्र में मौत हो गई थी। आयशा ने किताब भी लिखी थी और वह एक मोटिवेशनल स्पीकर भी थीं। मूवी में आयशा का किरदार जायरा वसीम निभाती दिखेंगी। ‘द स्काई इज पिंक’ अक्टूबर में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।