Jivi Xtream 1 एंड्रॉयड गो के साथ हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स !!!

(Pi Bureau)
भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जीवी (Jivi) ने बाजार में एक्सट्रीम 1 (Jivi Xtream 1) स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने एक्सट्रीम सीरीज के एक्सट्रीम 3, 3एक्स और 7 को उतारा था। ग्राहक इस फोन को मात्र 3,699 रुपये में खरीद सकते हैं। सूत्रों की मानें तो जीवी का यह फोन एंट्री लेवल के अन्य स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर देगा। कंपनी ने इस फोन को खास लोगों की मांग को ध्यान में रखकर बनाया है।   

कंपनी के मुख्य अधिकारी हर्षवर्धन ने कहा है कि भारतीय बाजार में हमारे स्मार्टफोन की बहुत मांग है। यही वजह है कि हमने एक्सट्रीम 1 स्मार्टफोन को एंट्री लेवल पर लॉन्च किया है। हमने इस फोन में लोगों की जरूरतों के हिसाब से बनाया है। उन्होंने आगे कहा है कि हमने लेटेस्ट एक्सट्रीम 1 में नए फीचर्स दिए हैं। 

Jivi Xtream 1 की स्पेसिफिकेशन 
जीवी एक्सट्रीम 1 में 4.95 इंच का डिस्प्ले मिलेगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18: 9 है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने 1.3 गीगा हर्ट्ज का क्वाड कोर प्रोसेसर दिया है। ग्राहकों को 1 जीबी रैम के साथ 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, एक्सट्रीम 1 एंड्रॉयड गो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कैमरे की बात करें तो इस फोन के बैक में 8 मेगापिक्सल और फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। इसके अलावा 4जी की डुअल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी ने इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। ग्राहकों को ज्यादा बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी मिलेगी।

About Politics Insight