Apple ने लॉन्च किया IOS 13 का ये खास फीचर्स, अब बदल जाएगा आईफोन इस्तेमाल करने का तरीका !!!

(Pi Bureau)
दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) ने आज ग्लोबल लेवल पर लेटेस्ट आईओएस 13 (IOS 13) ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च कर दिया है। इस ऑपरेटिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आईफोन के यूजर्स को लेटेस्ट फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ ही आईफोन का इंटरफेस बिल्कुल बदल जाएगा। कंपनी लंबे समय से इस ऑपरेटिंग सिस्टम की टेस्टिंग करती आई है, अब जाकर इसे उपभोक्ताओं के लिए रोल आउट किया है। इस सिस्टम को इस्तेमाल करने के लिए अपडेट को डाउनलोड करना होगा। आईओएस 13 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट आईफोन XS, आईफोन XS मैक्स, आईफोन XR, आईफोन X, आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस में मिलेगा। एपल ने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में खास फीचर्स दिए हैं

आसानी से ओपन कर सकेंगे वाई-फाई और ब्लूटूथ नेटवर्क 

आप आसानी से कंट्रोल पैनल में जाकर वाई-फाई नेटवर्क को कनेक्ट कर सकते है। इसके लिए आपको वाई-फाई के आइकन पर कुछ सेकेंड तक प्रेस करना होगा, जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर वाई-फाई नेटवर्क की लिस्ट आ जाएगी। इस लिस्ट में से आप वाई-फाई नेटवर्क को जोड़ सकेंगे। ऐसे ही आप ब्लूटूथ डिवाइस को भी कनेक्ट कर पाएंगे।

फेसटाइम और आईमैसेज के लिए मिलेगा डुअल सिम सपोर्ट

आप फेसटाइम और आईमैसेज के लिए अपने दोनों नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं।    

एप स्टोर से डिलीट कर सकेंगे एप 

आप सीधा एप स्टोर पर जाकार भी एप को डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए आपको एप स्टोर में अपनी प्रोफाइल पर टैप करना होगा। इसके बाद आप अपडेट सेक्शन पर जाकर किसी भी एप को डिलीट कर सकेंगे।  

सफारी टैब अपने आप होंगे बंद

अगर आप सफारी टैब्स को बंद करना भूल जाते हैं, तो आईओएस 13 आपको एक खास सुविधा देगा। अब अपने आप सारे सफारी टैब्स बंद हो जाएंगे। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर सफारी के ऑप्शन में Close Tabs के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सारे सफारी टैब ऑटोमेटिकली बंद हो जाएंगे। 

स्क्रीनशॉट को फाइल्स में कर सकेंगे सेव 

अब आप अपने स्क्रीनशॉट्स को सीधा फाइल्स में सेव कर सकेंगे। इसके लिए आपको पहले एक स्क्रीनशॉट लेकर प्रिव्यू पर टैप करना होगा। प्रिव्यू के बाद आप अपने स्क्रीनशॉट को फाइल एप के किसी भी सेक्शन में सेव कर सकते है। 

लो डाटा मोड 

आईओएस 13 अपने यूजर्स को लो डाटा मोड का फीचर दे रहा है। इस फीचर के जरिए आप मोबाइल डाटा को सेव कर सकते है। इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर मोबाइल डाटा में जाना होगा। इसके बाद लो डाटा को एनेबल करना होगा। 

About Politics Insight