(Pi Bureau)
भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिलायंस जियो (Reliance Jio) के आने के बाद से प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है। कंपनी ने आते ही कम कीमत वाले रिचार्ज प्लान पेश किए थे, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और हाई-स्पीड डाटा मिला है। सूत्रों की मानें तो जियो ने अपने रिचार्ज पैक्स से एयरटेल और वोडा-आईडिया जैसी कंपनियों को कड़ी टक्कर दी है।
वहीं, इस समय मार्केट में रिलायंस जियो के 149 रुपये से लेकर 1,699 रुपये वाले प्लान मौजूद हैं। इन सभी प्लान में यूजर्स को जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन से लेकर एसएमएस की सुविधा दी जा रही हैं। हम आपको रिलायंस जियो के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। तो चलिए जानते हैं जियो के इन डाटा प्लान के बारे में…
जियो का 149 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो ने ग्राहकों के लिए 149 रुपये का डाटा प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
जियो का 349 रुपये वाला प्लान
इस प्लान में जियो के यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, 100 एसएमएस और मुफ्त में एसटीडी की सुविधा मिलेगी। साथ ही कंपनी यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा देगी। वहीं, जियो के 349 रुपये वाले प्लान की अवधि 70 दिनों की है।
जियो का 399 रुपये वाला प्लान
जियो के उपभोक्ताओं को इस प्लान के तहत प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी यूजर्स को 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा देगी। वहीं, इस प्लान की समय सीमा 84 दिनों की है।
जियो का 449 रुपये वाला प्लान
यूजर्स को 449 रुपये वाले प्लान में प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी अपने उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मुफ्त में एसएमएस की सुविधा दे रही है। इस प्लान की वैधता 91 दिनों की है।
जियो का 1,699 रुपये वाला प्लान
जियो का 1,699 रुपये वाला रिचार्ज पैक लॉन्ग टर्म प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही कंपनी यूजर्स को जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस की सुविधा देगी। वहीं, जियो के इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है।