(Pi Bureau)
टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 13 को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. देश के अलग-अलग कोनों से शो को बंद करने की मांग की जा रही है. हालात ये हो गए हैं कि सलमान खान के घर तक इस विवाद की आंच पहुंच गई है. शो के विरोध में कुछ लोग मुंबई में सलमान के घर तक पहुंच गए, जिसके बाद 22 लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने सेक्शन 37(3) और 143 महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के तहत FIR दर्ज करके सभी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सलमान खान के घर बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
बिग बॉस के विवाद में सलमान खान भी फंसते हुए नजर आ रहे हैं, क्योंकि शो सलमान खान से जुड़ा है. बिग बॉस से नाराज करणी सेना ने सलमान खान को धमकी दी है कि वो उनकी फिल्म दबंग 3 रिलीज नहीं होने देंगे. करणी सेना के चित्रपट अध्यक्ष सुरजीत राठौर ने धमकी दी- बिग बॉस बंद करो वर्ना दबंग 3 रिलीज नहीं होने देंगे.
लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप
बिग बॉस 13 शुरुआत से ही विवादों के घेरे में नजर आ रहा है. बिग बॉस पर लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगे थे. इस पर ट्रेडर्स यूनियन ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर शो पर बैन लगाने की मांग की थी. प्रकाश जावड़ेकर से जब शनिवार को शो पर बैन लगाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने मंत्रालय के अधिकारियों से शो के बारे में रिपोर्ट मांगी है. हम पहले रिपोर्ट देखेंगे, इसके बाद ही कुछ फैसला ले पाएंगे.
करणी सेना ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर कहा था कि बिग बॉस हिंदू संस्कृति का नेशनल टीवी पर अपमान कर रहा है. शो लव जिहाद को प्रमोट कर रहा है. शो में बहुत ज्यादा अभ्रदता है, इसे फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता.
बीजेपी MLA नंद किशोर ने की शो बंद करने की मांग
बीजेपी MLA नंद किशोर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखकर बिग बॉस को बैन करने की मांग की थी. उन्होंने लिखा था कि ये शो हमारी संस्कृति के खिलाफ है और इंटिमेट सीन इस शो का हिस्सा हैं. शो में अलग अलग-अलग समुदाय के लोगों को बेड पार्टनर्स बनाने की बात को उन्होंने अहसनीय बताया था. उन्होंने ये भी लिखा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत को उसकी खोई हुई शान वापस दिलाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ इस तरह के शो देश की संस्कृति को ध्वस्त कर रहे हैं.
क्यों हैं लोग नाराज?
बिग बॉस में इस बार BFF (बेड फ्रेंड्स फॉरएवर) को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसमें कंटेस्टेंट को दूसरे कंटेस्टेंट के साथ बेड शेयर करना था. रूल के हिसाब से घर की कंटेस्टेंट माहिरा शर्मा को असीम रियाज के साथ बेड शेयर करना था. दर्शक इसका खूब विरोध कर रहे थे. उनका कहना था इसके सहारे बिग बॉस लव जिहाद को बढ़ावा दे रहा है.
विवाद के बाद बिग बॉस ने शो नियम में भी बदलाव किया है. अब BFF ऑप्शन हटा लिया गया है. मतलब अब कोई भी कंटेस्टेंट किसी के भी साथ बेड शेयर कर सकता है. इसमें कोई रोक-टोक नहीं है. विवाद के बाद कई लोग सलमान को Unfollow करने का भी स्क्रीन शॉट डाल रहे हैं.
बिग बॉस का पहला टास्क बना विवाद की वजह
विवाद बिग बॉस के पहले एपिसोड का टास्क है. इस टास्क में घर वालों को अपने लिए राशन इकट्ठा करना था. राशन इकट्ठा करने के लिए कोई भी कंटेस्टेंट हाथ का इस्तेमाल नहीं कर सकता था. टास्क में माउथ टू माउथ राशन पास करके इकट्ठा करना था. जैसे ही ये प्रोमो और बाद में शो सामने आया, सोशल मीडिया पर जमकर हंगामा हुआ.
फेस-टू-फेस नॉमिनेशन से फैन्स नाराज
फेस-टू-फेस नॉमिनेशन प्रोसेस कुछ फैन्स को पसंद नहीं आ रहा है. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के कई फैन्स ओपन नॉमिनेशन के बजाए कन्फेशन रूम में नॉमिनेशन प्रक्रिया करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, फैन्स का मानना है कि ओपन नॉमिनेशन में घरवाले अपनी रीयल फीलिंग्स को रिवील नहीं कर रहे हैं. ओपन नॉमिनेशन कभी-कभी ही ठीक लगती हैं. आमतौर पर नॉमिनेशन प्रक्रिया कन्फेशन रूप में ही होनी चाहिए.