यूपी में एक अनोखा दृश्य:: गाजे-बाजे के साथ किसान ने कराया भैंस के बच्चे का मुंडन संस्कार !!!

(Pi Bureau)

यूपी से एक आनोखा मामला सामने आया है जहां एक किसान ने पूरे गाजे-बाजे के साथ दुर्गा माता मंदिर में अपनी भैंस के बच्चे के मुंडन संस्कार का आयोजन किया. इस मुंडन संस्कार को देखने के लिए गांव के लोग भी मंदिर में बड़ी संख्या में मौजूद रहे और खुशी-खुशी इस आयोजन का हिस्सा भी बने.

गांव में स्थित दुर्गा माता मंदिर में हुए इस अनोखे मुंडन संस्कार में बाकायदा बाल कटवाए गए. इसके अलावा मुंडन की दूसरी रस्म भी अदा की गई.

ये मामला फतेहपुर जिले में खागा तहसील के सरौली गांव का है. गांव के रहने वाले किसान जयचंद्र सिंह ने ये आयोजन किया था. किसान जयचंद्र का कहना है कि उनकी भैंस ने पहले जितनी बार भी कटड़े या कटिया को जन्म दिया, वो बच नहीं पाए. लिहाजा, इस बार खुशी में मुंडन का आयोजन कराया गया.

उन्होंने बताया कि बच्चे के मरने का नुकसान तो होता ही था साथ ही भैंस दूध देना भी बन्द कर देती थी. इससे परेशान होकर किसान जयचंद ने गांव में स्थित दुर्गा माता मंदिर में मन्नत मांगी कि अगर इस बार उसकी भैंस ने बच्चा दिया तो वह गांव में स्थित दुर्गा माता के मंदिर में मुंडन संस्कार करवाएंगे.

कुछ दिनों बाद जयचंद्र की मन्नत पूरी हो गई. गाजे बाजे के साथ मुंडन संस्कार आयोजित किया. वहीं इस अनोखे मुंडन संस्कार को देखने के लिए गांव के लोग भी बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में मौजूद रहे.

किसान जयचंद्र को उम्मीद है कि दुर्गा माता के मंदिर में भैस के बच्चे का मुंडन करवा देने पर उनकी भैंस के बच्चे जीवित रहेंगे. भैंस के बच्चे का मुंडन करवा रहे किसान जयचंद्र का कहना है कि जबसे उसने दुर्गा माता मंदिर में मन्नत मांगी थी तबसे उसकी भैंस ठीक है और वह बच्चा देने के साथ ही दूध भी दे रही है.

किसान जयचंद्र सिंह का कहना है कि मन्नत पूरी होने के लिए माताजी के मंदिर में मुंडन का आयोजन किया गया, जिससे भैंस आगे दूध भी देती रहे और उसका बच्चा भी जीवित रहे.

About Politics Insight