corona virus:: 21 दिन के लॉकडाउन से लोगों को याद आया बिग बॉस, बोले- ‘ध्यान से खेलना…’ !!!

(Pi Bureau)

कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है। आंकड़ा 500 के पार पहुंच गया है और इस वजह से पूरे देश में लोग डरे हुए हैं। इसके प्रकोप से बचने के लिए भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया कि भारत को 21 दिन के लिए यानी 14 अप्रेल तक के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है।

ये लॉकडाउन कल रात यानी मंगलवार रात 12 बजे से लागू हो गया। लॉकडाउन का मतलब है कि कोई भी शख्स अपने शहर तो दूर घर से बाहर भी नहीं निकलेगा। हालांकि खाने–पीने जैसी जरूरत का सामान लेने वो बाहर जा सकता है। पीएम के इस फैसले का लोग पूरी तरह से सपोर्ट कर कर रहे हैं, लेकिन इस 21 दिन के लॉकडाउन से उन्हें एक फेमस टीवी रिएलिटी शो की याद भी आ गई है।

हम किस रिएलिटी शो की बात कर रहे हैं आप समझ ही गए होंगे। जी हां, 21 दिन घर में बंद रहने से लोगों को बिग बॉस की याद आ गई है। ट्विटर पर लोग #BiggBoss हैशटेग के साथ तरह-तरह के ट्वीट कर रहे हैं और अपना एक्सपीरियंस शेयर रहे हैं। अच्छी बात ये है कि लोग इस गेम को याद दिलाते हुए एक दूसरे को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं।

कोई ट्वीट कर कह रहा है कि हमें इस गेम को अच्छे से खेलना है और बाहर नहीं होना है तो कोई इसे लेकर मस्ती कर रहा है कि जो लोग बिग बॉस को देखकर नहीं समझ पाते उन्हें अब समझ आएगा कि बिग बॉस क्या है। कुल मिलाकर लोग इस गंभीर परिस्थिती को भी पॉजिटिविटी के साथ हैंडल कर रहे हैं।

About Politics Insight