(Pi Bureau)
देश में कोरोना वायरस संक्रमित लोगों कि संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के 18,601 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 591 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में है। सिर्फ महाराष्ट्र में 4666 मामले सामने आए हैं जिनमें से 572 लोग ठीक हो गए हैं और 232 लोगों की मौत हो गई है।
इसी बीच खबर आ रही है कि मुंबई की ओबेरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग को सील कर दिया गया है। ये वो बिल्डिंग है जहां बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, राजकुमार राव, पत्रलेखा और चित्रांगदा सिंह रहते हैं। कॉम्प्लेक्स में 11 साल की बच्ची को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद BMC ने बिल्डिंग को सील कर दिया है। अब बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) इसे पूरी तरह सेनिटाइज करेगा।
बता दें कि इससे पहले एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की बिल्डिंग में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिलने के कारण उसे सील कर दिया गया था। बिल्डिंग सील होने के बाद अंकिता काफी डर गई थीं। एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता ने कहा था कि वह वास्तव में पूरे परिदृश्य से बहुत डरी हुई हैं।
वहीं, अहाना कुमरा के पैरेंट्स लोखंडवाला इलाके के जिस बिल्डिंग में रहते हैं उसे भी कुछ समय पहले सील कर दिया गया था। वहां पर भी कोरोना का एक केस पाया गया था। अहाना ने कहा था कि वह इस घटना से बहुत डरी हुई हैं।