कोरोना से जंग मेंबॉलीवुड के बादशाह ने उठाया एक और कदम, लोगों से की इस बात की अपील..!!!

(Pi Bureau)

कोरोना वायरस से जंग में बॉलीवुड स्टार्स बढ़- चढ़कर मदद कर रहे हैं। छोटे से छोटे और बड़े से बड़ा कलाकार सहायता करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। शाहरुख खान शुरुआत से ही लोगों की खुलकर मदद कर रहे हैं। इस बार शाहरुख ने लोगों से भी कोविड 19 के खिलाफ जंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। 

शाहरुख खान ने अपने फाउंडेशन मीर के जरिए लोगों से मदद की अपील की है। उन्होंने लिखा, ‘आइए, कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे बहादुर स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा टीमों का व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) में योगदान करके समर्थन करते हैं। थोड़ी सी मदद एक बड़ा काम कर सकती है।’

शाहरुख ने अपने मीर फाउंडेशन पर एक लिंक भी साझा किया है जिसमें लिखा है, ‘मीर फाउंडेशन फ्रंटलाइन पर लड़ रहे स्वास्थ्य सैनिकों की सुरक्षा के लिए कार्यरत हैं। अब आप भी हमारे प्रयास का हिस्सा बन सकते हैं। हमारे क्राउडफंडिंग लिंक पर दान करें और हमें पीपीई किट लेने में मदद करें।’

बता दें कि शाहरुख खान ने पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता राशि दी थी। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे मेडिकल स्टाफ को 25,000 पीपीई किट्स दीं। बीते दिनों ही शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने गरीबों को भोजन के 95 हजार पैकेट बंटवाए थे।

WHO ने की थी तारीफ
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान का शुक्रिया अदा किया था। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस ने ट्वीट कर लिखा था कि शाहरुख खान डब्ल्यूएचओ और ग्लोबल सिटीजन के साथ एकजुटता दिखाने और ‘वन वर्ल्ड: टुगेदर एट होम’ का हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया।

दूरदर्शन पर आने वाले इन विज्ञापनों की धुन दिलाती है 90 के दशक की याद, गुम हो गया ‘हमारा बजाज’

About Politics Insight